IND vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरी बार जीता U-19 एशिया कप का खिताब, फाइनल में टीम इंडिया की हार
IND vs BAN U19 Asia Cup 2024: बांग्लादेश की अंडर 19 टीम ने भारत की अंडर 19 टीम को एशिया कप के फाइनल में हरा दिया है। उन्होंने इस मुकाबले को 59 रनों से जीता है।
IND vs BAN U19 Asia Cup 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले को 59 रन से अपने नाम किया। उनकी टीम ने लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले एशिया कप में उन्होंने यूएई की टीम को फाइनल में हराया था। जो कि साल 2023 में खेला गया था। बांग्लादेश की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम को हराया था। बांग्लादेश ने अंडर 19 लेवल पर अपने क्रिकेट को काफी अच्छा कर लिया है।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीता और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही भी साबित किया और उन्होंने बांग्लादेश की टीम को 49.1 ओवर में 198 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद शिहाब जेम्स और एमडी रिजान हुसैन थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी की है। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने इस मुकाबले में 40 रन और एमडी रिजान हुसैन ने 47 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओर से युधाजित गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट झटका। वहीं किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने एक-एक विकेट झटका है।
बांग्लादेश के गेंदबाजों का कमाल
टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के लिए 199 रनों का टारगेट मिला था। टीम इंडिया इस टारगेट को चेज करते हुए 35.2 ओवर में 139 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े तक को नहीं पार कर सका। भारत की ओर से कप्तान मोहम्मद अमान ने सर्वाधिक 26 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे ही पता चलता है कि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कितनी अच्छी गेंदबाजी की है।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान ने बताईं कमियां, दे दी ये बड़ी सलाह
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टूटा जसप्रीत बुमराह का कीर्तिमान, इस फास्ट बॉलर ने किया बड़ा करिश्मा