A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN : टीम इंडिया पहुंची बांग्लादेश, सामने आया ये स्पेशल VIDEO

IND vs BAN : टीम इंडिया पहुंची बांग्लादेश, सामने आया ये स्पेशल VIDEO

IND vs BAN Series : भारत और बांग्लादेश के बीच चार दिसंबर को वन डे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया पहुंच चुकी है।

Team India- India TV Hindi Image Source : PTI Team India

IND vs BAN Series : टीम इंडिया अब अपने नए मिशन की शुरुआत करने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच चार दिसंबर से वन डे सीरीज शुरू हो रही है। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज शुरू होने में अब महज दो ही दिन का वक्त रह गया है। इस बीच टीम इंडिया बांग्लादेश की जमीन पर पहुंच चुकी है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी होटल में चेकइन करते हुए दिख रहे हैं। भारत में फ्लाइट से चढ़ने से लेकर बांग्लादेश पहुंचने तक के सारे खास इवेंट इस वीडियो में देखे जा सकते हैं। माना जा रहा है न्यूजीलैंड सीरीज में शामिल खिलाड़ी आज ही शाम तक सीधे बांग्लादेश पहुंचेंगे। 

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल कर रहे हैं वापसी
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज चार दिसंबर से शुरू हो रही है। इस दिन पहला मैच होगा। इस बीच खास बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं, वहीं विराट कोहली और केएल राहुल भी टीम को ज्वाइन कर रहे हैं। इससे भारतीय टीम और भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। सीरीज के लिए संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी नहीं चुने गए हैं। लेकिन राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार टीम में हैं। ऐसे में हो सकता है कि सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिले। टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन इसके बाद भी केवल टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी भी एक साथ ही फ्लाइट से बांग्लादेश पहुंचे हैं। टीम इंडिया का मिशन विश्व कप 2023 माना जा रहा है कि इसी सीरीज से शुरू हो जाएगा। इसलिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मोबाइल पर सोनी लिव एप पर लाइव मैच देखे जा सकते हैं। 

बांग्लादेश के लिए वन डे टीम इंडिया: रोहित शर्मा,  केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर,  मो सिराज  मो शमी, दीपक चाहर, कुलदीप सेन। 

बांग्लादेश के लिए टेस्ट टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली,  श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

वन डे सीरीज शेड्यूल
पहला वन डे मैच: चार दिसंबरः  ढाका
दूसरा वन डे मैच:  सात दिसंबर:  ढाका
तीसरा वन डे मैच:  दस दिसंबर:  चटग्राम 

टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच: 14 से 18 दिसंबर
दूसरा टेस्ट मैचः  22 से 26 दिसंबर.

Latest Cricket News