A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN: T20 वर्ल्ड कप के अगले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कितने बजे से होगी टक्कर

IND vs BAN: T20 वर्ल्ड कप के अगले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कितने बजे से होगी टक्कर

IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है।

IND vs BAN- India TV Hindi Image Source : GETTY कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा IND vs BAN मैच

IND vs BAN Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिलहाल सुपर-8 राउंड के मैच खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया सुपर-8 राउंड में अपना दूसरा मैच खेलने आज मैदान पर उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा। बता दें, दोनों टीमों का सुपर-8 राउंड में ये दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को धूल चटाई थी। वहीं, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा था। 

कब और कहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच 

भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच ये मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से टॉस के साथ होगी। वहीं, मुकाबले की पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतेगी तो वह सेमीफाइनल में लगभग पहुंच जाएगी। वहीं, बांग्लादेश को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। 

भारत-बांग्लादेश मैच live कैसे देखें?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर इस मैच को लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दूरदर्शन यह मैच फ्री में दिखाएगा। दूसरी ओर इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। फैंस मोबाइल पर इस मैच को फ्री में देख पाएंगे। हालांकि लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

ये भी पढ़ें

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, मुकाबले का मजा हो सकता है किरकिरा

WI vs USA: बारबाडोस की पिच से किसे मिलेगा साथ? बल्लेबाज लगाएंगे रनों का अंबार या गेंदबाज करेंगे तीखा वार

Latest Cricket News