IND vs BAN : टीम इंडिया का अगला मिशन होगा स्टार्ट, जानिए कैसा है पूरा शेड्यूल
IND vs BAN Series : टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उसी की जमीन पर तीन वन डे और दो टेस्ट मैच खेलने की तैयारी मे हैं। सीरीज का पहला मैच चार दिसंबर को खेला जाएगा।
IND vs BAN Series : भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच लंबी सीरीज अब खत्म हो गई है। टी20 सीरीज पर जहां एक ओर टीम इंडिया ने कब्जा किया, वहीं वन डे सीरीज न्यूजीलैंड ने जीतकर बदला पूरा कर लिया है। अब भारतीय टीम बांग्लादेश से सीरीज खेलने की तैयारी में है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वन डे सीरीज होगी और उसके बाद दो टेस्ट होंगे। ये दो सीरीज बहुत खास होने वाली हैं, क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी। टीम इंडिया जल्द ही बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। लेकिन इससे पहले कि ये सीरीज शुरू हो, आपको ये जान लेना चाहिए कि मैच कब और कहां खेले जाएंगे, साथ ही इस सीरीज के लिए पूरी टीम इंडिया आखिर है क्या।
टीम इंडिया जल्द बांग्लादेश के लिए होगी रवाना
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा संभालेंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल भी वापसी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस सीरीज के लिए संजू सैमसन और दीपक हुड्डा का सेलेक्शन नहीं किया गया है। लेकिन टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इस सीरीज के शेड्यूल की बात की जाए तो चार दिसंबर से इसका आगाज होगा, इस दिन पहला वन डे मैच खेला जाएगा। मैच ढाका के शेरे बंगाल नेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच भी सात दिसंबर को इसी स्टेडियम पर होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच चटग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दस दिसंबर को होगा। इसी के साथ वन डे सीरीज का समापन हो जाएगा। इसके बाद बारी आएगी टेस्ट सीरीज की। चटग्राम में ही सीरीज का पहला वन डे मैच होगा। ये मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच ढाका में 22 से 26 दिसंबर के बीच होना है। ये पूरी सीरीज का आखिरी मैच होगा। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि वन डे सीरीज के मैच भारतीय समय के अनुसार 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टेस्ट सीरीज के मैच सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।
वन डे सीरीज का शेड्यूल
पहला वन डे मैच: चार दिसंबर: ढाका
दूसरा वन डे मैच: सात दिसंबर: ढाका
तीसरा वन डे मैच: दस दिसंबर: चटग्राम
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच: 14 से 18 दिसंबर
दूसरा टेस्ट मैच: 22 से 26 दिसंबर
बांग्लादेश के लिए वन डे टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो शमी, मो सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश के लिए टेस्ट टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।