A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN: चेपॉक के 4 टेस्ट मैच में 30 विकेट और रोहित से ज्यादा रन, चेन्नई में सबसे खतरनाक रहा है ये खिलाड़ी

IND vs BAN: चेपॉक के 4 टेस्ट मैच में 30 विकेट और रोहित से ज्यादा रन, चेन्नई में सबसे खतरनाक रहा है ये खिलाड़ी

टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम इस सीरीज में कुल दो मैच खेलेगी। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के कारण यह सीरीज काफी अहम है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है। भारत ने अभी सिर्फ सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया है। इस सीरीज से पहले सभी कोई विराट कोहली , रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन कोई भी एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहा है जो चेन्नई का असली बॉस माना जाता है। इस खिलाड़ी का चेन्नई के चेपॉक मैदान पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार टेस्ट ऑलराउंडर आर अश्विन हैं। भारतीय टीम की कई अहम जीत में आर अश्विन का रोल काफी अहम रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में भी उनसे काफी उम्मीदें रही हैं।

चेन्नई के असली बॉस हैं अश्विन

आर अश्विन अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ मौका पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में आर अश्विन का प्लेइंग 11 में होना लगभग तय माना जा रहा है और ऐसा हो भी क्यों ना। चेन्नई में आर अश्विन के रिकॉर्ड काफी कमाल के रहे हैं। अश्विन ने चेन्नई में अब तक कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह प्लेइंग 11 का हिस्सा रहते हैं तो चेन्नई में उनके कुल पांच टेस्ट मैच हो जाएंगे। आर अश्विन ने चेन्नई में खेले टेस्ट मैचों में कुल 30 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बल्ले से भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 38.16 की औसत से 229 रन बनाए हैं। यह रन रोहित शर्मा से भी ज्यादा हैं। रोहित शर्मा ने चेन्नई में 205 टेस्ट रन बनाए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 23 विकेट हासिल किए हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 157 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में भले ही उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया है, लेकिन गेंदबाजी में अश्विन का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अश्विन अपने इन रिकॉर्ड को इस सीरीज के दौरान और भी बेहतर करना चाहेंगे। इन सबसे अलावा अश्विन एक और रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए सिर्फ 14 विकेटों की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से बचना चाहेगा बांग्लादेश, चेन्नई में है कमाल का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे विराट कोहली, सचिन और डॉन ब्रैडमैन छूट जाएंगे पीछे

Latest Cricket News