A
Hindi News खेल क्रिकेट आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को पछाड़ा, बने एशिया में नंबर 1

आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले को पछाड़ा, बने एशिया में नंबर 1

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। अश्विन ने बांग्लादेश खिलाफ जैसे ही अपना पहला विकेट लिया वह एक खास रिकॉर्ड में नंबर 1 पर आ गए।

R Ashwin- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली और आर अश्विन

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने इस मैच में जैसे ही बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया वह एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस खास लिस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले को पछाड़ा है। अनिल कुंबले इस लिस्ट में 419 विकटों के साथ पहले स्थान पर थे, लेकिन अब अश्विन के नाम एशिया में 420 विकेट हो गए हैं।

अभी भी अश्विन से आगे ये खिलाड़ी

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में भले ही आर अश्विन टॉप पर आ गए हो, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर वह अभी भी पीछे हैं। एशिया में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में 612 विकेट लिए हैं। हालांकि इस लिस्ट में अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें मुथैया मुरलीधरन को पीछे करने के लिए 193 विकेट की जरूरत है। जोकि काफी मुश्किल काम होने जा रहा है। आइए इस लिस्ट के टॉप पांच गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
  1. मुथैया मुरलीधरन - 612 विकेट
  2. आर अश्विन - 420 विकेट
  3. अनिल कुंबले - 419 विकेट
  4. रंगना हेराथ - 354 विकेट
  5. हरभजन सिंह - 300 विकेट

शानदार फॉर्म में हैं अश्विन

भारतीय स्टार ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। भारत ने जब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैं को जीता था, तब आर अश्विन का रोल उसमें काफी अहम था। उन्होंने चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले की पहली पारी के दौरान शानदार शतक जड़ा था। वहीं आखिरी पारी में उन्होंने 6 विकेट भी झटके थे। उनके शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया ने उस मुकाबले में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था। इस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

यह भी पढ़ें

IND vs BAN 2nd Test Live

टेस्ट में जो रूट से भी आगे निकला ये धाकड़ बल्लेबाज, 5वां टेस्ट शतक ठोक डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की

Latest Cricket News