A
Hindi News खेल क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर 2 महारिकॉर्ड, ऐसा करते ही शेन वॉर्न और नाथन लियोन को छोड़ देंगे पीछे

रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर 2 महारिकॉर्ड, ऐसा करते ही शेन वॉर्न और नाथन लियोन को छोड़ देंगे पीछे

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जड़ने के बाद गेंद से 6 विकेट झटकने का कारनामा किया था। अब दूसरे टेस्ट मैच में उनके निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।

रविचंद्रन अश्विन- India TV Hindi Image Source : GETTY रविचंद्रन अश्विन

IND vs BAN: टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त दी। अब टीम इंडिया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई थी। अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। भारत की पहली पारी के दौरान उन्होंने शानदार शतक जड़ा था और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था। इस तरह उन्होंने महान शेन वॉर्न के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की।

दरअसल, अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 21 ओवर में 88 रन देकर 6 बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस तरह उन्होंने अपने करियर में टेस्ट की एक पारी में 37वीं बार 5 विकेट हॉल लेकर शेन वॉर्न की बराबरी की। वॉर्न के नाम भी 37 टेस्ट पारियों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। अब अगर अश्विन कानपुर टेस्ट में 5 विकेट झटक लेते हैं तो वह शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे। टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है। उन्होंने 67 पारियों में 5 विकेट लेने का कमाल किया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

  • मुथैया मुरलीधरन - 67
  • आर अश्विन - 37
  • शेन वॉर्न- 37
  • सर रिचर्ड हेडली- 36
  • अनिल कुंबले- 35

अश्विन करेंगे एक तीर से 2 शिकार

अश्विन के पास शेन वॉर्न ही नहीं बल्कि नाथन लियोन को पीछे छोड़ने का भी शानदार मौका होगा। अश्विन के नाम 101 टेस्ट मैचों में 522 विकेट दर्ज हैं। अगर वह कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 9 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में लियोन को पछाड़ देंगे। उन्होंने 129 टेस्ट मैचों में 530 विकेट चटकाएं हैं। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में लियोन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में 7वें गेंदबाज हैं जबकि आर अश्विन 8वें पायदान पर हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • मुथैया मुरलीधरन- 800
  • शेन वॉर्न- 708
  • जेम्स एंडरसन- 704
  • अनिल कुंबले- 619
  • स्टुअर्ट ब्रॉड - 604
  • ग्लेन मैक्ग्रा- 563
  • नाथन लियोन- 530
  • आर अश्विन-  522

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली को मिली दिल्ली की टीम में जगह, क्या 12 साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी?

'मुझे माफ कर दो भाइयों', पंत को धोनी से बेहतर बताने वालों को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का करारा जवाब

 

Latest Cricket News