IND vs BAN ODI Series: आंकड़ों में जाने किस खिलाड़ी के हैं सबसे ज्यादा रन और विकेट, सचिन-बिन्नी के नाम अनोखा रिकॉर्ड
IND vs BAN ODI Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 7 साल बाद खेला जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज।
IND vs BAN ODI Series: भारत और बांग्लादेश के बीच सात साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे सीरीज का आयोजन हो रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मुकाबलों में भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है लेकिन पिछले दौरे पर उसे यहां शर्मसार होना पड़ा था। भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था और तब उसे यहां तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने को बेताब तो होगी ही, इसके साथ ही वह इस विपक्षी टीम को हल्के में लेने की भूल भी नहीं करेगी।
दोनों टीमों के बीच इस बार वनडे सीरीज का आगाज 4 दिसंबर (रविवार) से हो रहा है। पहला मैच ढाका के शेरे-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों और उनसे जुड़े कुछ खास आंकड़ों पर...
दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 12 पारियों में 3 शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 680 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 75.55 और स्ट्राइक रेट 99.27 की रही है।
- विराट कोहली: 680
- रोहित शर्मा: 660
- मुश्फिकुर रहीम: 628
- तमीम इकबाल: 596
- गौतम गंभीर: 592
दोनो देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में सिर्फ एक भारतीय है। भारत की तरफ से अजीत अगरकर ने 8 पारियों में 16 विकेट लिए थे और वह लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर 12 विकेट लेकर भारत के लिए दूसरे सफल गेंदबाज रहे हैं। हालांकि सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड मशरफे मुर्तजा (23) के नाम है।
- मशरफे मुर्तजा: 23
- मुस्तफिजुर रहमान: 20
- शाकिब अल हसन: 19
- मोहम्मद रफीक: 18
- अजीत अगरकर: 16
भारत और बांग्लादेश के बीच खेल गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 13 पारियों में कुल 19 छक्के लगाए हैं।
- रोहित शर्मा: 19
- सौरव गांगुली: 16
- मशरफे मुर्तजा: 15
- युवराज सिंह: 13
- मुश्फिकुर रहीम: 13
बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन:
भारत और बांग्लादेश के किसी मैच में सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे और पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी ने 4.4 ओवर की गेंदबाजी में 4 रन देकर 6 विकेट झटके थे और इस दौरान दो मेडेन भी डाले थे।
आमने-सामने के रिकॉर्ड:
दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 37 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 30 जबकि बांग्लादेश ने 5 मुकाबले जीते हैं। जबकि दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है।