IND vs BAN : बांग्लादेश ने अचानक बदला अपना कप्तान, तमीम इकबाल बाहर
IND vs BAN : बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले मुश्किलों में घिरी है। टीम के दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। इसमें तमीम इकबाल और तस्कीन अहमद शामिल हैं।
IND vs BAN ODI Series : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का आगाज चार दिसंबर से हो रहा है। इस बीच बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब टीम के कप्तान तमीम इकबाल घायल होकर पूरी वन डे सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि इससे पहले तस्कीन अहमद भी बाहर हो गए थे, लेकिन कप्तान का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ी मुश्किल था। इस बीच टीम को अचानक सीरीज से ठीक दो दिन पहले अपने नए कप्तान का भी ऐलान करना पड़ा है। इस बीच टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी करती हुई नजर आएगी।
लिटन दास को बांग्लादेश ने बनाया वन डे सीरीज के लिए कप्तान
बांग्लादेश की ओर से अब से कुछ ही देर पहले ऐलान किया गया है कि तमीम इकबाल के बाहर होने के बाद अब लिटिन दास को बांग्लादेश की टीम का नया कप्तान बनाया गया है, वे तीनों मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वन डे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी होनी है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया गया था, लेकिन बांग्लादेश ने अभी टेस्ट के लिए टीम नहीं बताई है। माना जा रहा है कि तमीम इकबाल टेस्ट सीरीज भी शायद नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से अपडेट आना अभी बाकी है। अपने दो मैच विनर प्लेयर बाहर होने से बांग्लादेश की टीम कमजोर नजर आ रही है, लेकिन ये भी ध्यान रखना होगा कि बांग्लादेश अपनी जमीन पर खेल रही है, इसलिए टीम को कम करके नहीं आंका जाना चाहिए। देखना होगा कि लिटन दास की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
बांग्लादेश की वनडे टीम:
लिटन दास, अनामुल हक बिजॉय, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर ऑल चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, एबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदउल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो, काजी नुरुल हसन सोहन, शोरफुल इस्लाम।
बांग्लादेश के लिए वन डे टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो सिराज मो शमी, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश के लिए टेस्ट टीम इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।
वन डे सीरीज शेड्यूल
पहला वन डे मैच: चार दिसंबरः ढाका
दूसरा वन डे मैच: सात दिसंबर: ढाका
तीसरा वन डे मैच: दस दिसंबर: चटग्राम
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच: 14 से 18 दिसंबर
दूसरा टेस्ट मैचः 22 से 26 दिसंबर