IND vs BAN Shubman Gill: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने करियर के 12वें टेस्ट में उस मुकाम को छू लिया जो किसी भी बल्लेबाज का पहला और बड़ा सपना होता है। उन्होंने अपने करियर की 23वीं पारी में पहला शतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में 24 साल के गिल ने 100 के आंकड़े को छूने के लिए 148 गेंदें खेली। खास बात यह कि उन्होंने इस माइलस्टोन को बड़े स्टाइल में अपने नाम किया। उन्होंने भारतीय पारी के 48वें ओवर में मेहदी हसन मिराज को लॉन्ग ऑन मे चौका जड़कर सेंचुरी पूरी की। हालांकि गिल अपने करियर मे इससे पहले 4 अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें 91 रन उनकी सबसे बड़ी पारी थी।
पहले टेस्ट शतक के लिए 2 साल लंबा इंतजार
गिल ने 2 साल पहले 26 दिसंबर 2020 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इस लिहाज से देखें तो उन्हें पहले टेस्ट शतक के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने इस स्थिति पर कहा, “मुझे खुद लगा कि पहला टेस्ट शतक आने में लंबा समय लगा। यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के लिये काफी मायने रखता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह खास पल है - पहले टेस्ट शतक तक पहुंचना मेरे लिये खास है।’’
बाउंड्री लगाकर शतक तक पहुंचना था स्वभाविक खेल
Image Source : BCCIShubman Gill during first Test against Bangladesh
भारतीय सलामी बल्लेबाज से यह भी पूछा गया कि क्या वह 90 रन पर पहुंचने के बाद वे नर्वस महसूस कर रहे थे तो उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी अलग नहीं चल रहा था। मैं बस फील्डर्स के हिसाब से खेल रहा था और तभी रन बनाने में सफल रहा।’’ गिल ने कहा कि आक्रामक रवैया अख्तियार करना स्वाभाविक था। उन्होंने कहा कि पारी को तेजी देना उनकी सफलता के लिये अहम रहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही स्वाभाविक (बाउंड्री लगाकर शतक तक पहुंचना) था।’’
Latest Cricket News