दीपक चाहर का भोजन-पानी बंद! सामान भी हवा में उड़ा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने शनिवार को एक ट्वीट कर सभी को चौका दिया।
Deepak Chahar: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी टीम का हिस्सा हैं। वह न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे। ऐसे में वह न्यूजीलैंड से सीधे बांग्लादेश पहुंचे। न्यूजीलैंड से बांग्लादेश आते वक्त दीपक चहर के साथ हुए व्यवहार हुआ जिस बारे में दीपक चहर ने बड़ी बात कही है।
क्या है पूरा मामला
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शनिवार को दावा किया कि जब वह न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा कर रहे थे तब मलेशियाई एयरलाइंस ने उनका सामान खो दिया और उन्हें ‘बिजनेस क्लास’ में यात्रा करने के बावजूद भोजन भी मुहैया नहीं करवाया। चाहर बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़े। चाहर ने शनिवार की सुबह टीम के अभ्यास सत्र से पहले ट्वीट किया, ‘‘ मलेशियाई एयरलाइन्स से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा। पहले उन्होंने हमारी उड़ान बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी और फिर बिजनेस क्लास में भोजन भी मुहैया नहीं कराया। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं जबकि कल हमें मैच खेलना है।’’
न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद चाहर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर होते हुए ढाका पहुंचे। सूर्यकुमार यादव (विश्राम दिए जाने के कारण) और उमरान मलिक सीधे भारत पहुंचे। मलिक को हालांकि अब बांग्लादेश का दौरा करना होगा क्योंकि उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया है। मलेशिया एयरलाइंस ने चाहर को शिकायत दर्ज करने के लिए एक लिंक भेजा लेकिन क्रिकेटर का कहना है कि यह लिंक खुल नहीं रहा है। मलेशिया एयरलाइंस ने ट्विटर पर जवाब दिया,‘‘ परिचालन, मौसम संबंधी और तकनीकी कारणों से ऐसा हो सकता है। हम असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं।’’ कई बार खिलाड़ियों को मिस मैनेजमेंट की वजह से इन चिचों का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़े:
IND vs BAN: क्या जल्द आ रहा एक और 'विराट' शतक? बांग्लादेश में आग उगलता है कोहली का बल्ला
IND vs BAN: मोहम्मद शमी वनडे सीरीज से बाहर, टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस