भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दिनों घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरान भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में एक साथ नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में अभी समय है। इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि इस टीम में आर अश्विन का होना तय है। अश्विन इस दौरान एक बड़े रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं। अश्विन भारतीय पिचों पर हमेशा से टीम इंडिया के स्टार रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग 11 में मौका देंगे।
अश्विन के पास शानदार मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल हो चुका है। वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशानी में डाल चुके हैं और अब उनके सामने एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा, उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी जीता है, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। अश्विन अब इस रिकॉर्ड के बहुत करीब हैं।
अश्विन ने अब तक 10 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किया है और अगर वह दो बार और यह अवॉर्ड जीतते हैं, तो मुरलीधरन का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा। इस उपलब्धि के साथ अश्विन दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में वह उनका बराबरी कर सकते हैं।
इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं अश्विन
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास एक और रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। इस सीरीज में दो मैच होंगे और अश्विन की नजरें इस सीरीज में सिर्फ मुरलीधरन के रिकॉर्ड पर नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श के 519 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ने पर होंगी। अश्विन ने अभी तक 516 टेस्ट विकेट लिए हैं और अगर वह इस सीरीज में वॉल्श को पीछे छोड़ देते हैं, तो यह उनके करियर की एक और बड़ी उपलब्धि होगी।
यह भी पढ़ें
Watch: दिग्गज गेंदबाज का फोन हुआ चोरी तो सोशल मीडिया पर लगाई गुहार, CCTV में कैद हुआ चोर
विनेश फोगाट को नहीं मेडल गंवाने का मलाल, जोरदार स्वागत ने कर दिया इमोशनल
Latest Cricket News