A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN: भारत ने जीता तीसरा टी20 मैच, बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप
Live now

IND vs BAN: भारत ने जीता तीसरा टी20 मैच, बांग्लादेश को किया क्लीन स्वीप

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 133 रन से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम कर लिया।

IND vs BAN 3rd T20I - India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs BAN 3rd T20I

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच का आयोजन हैदराबाद में किया गया। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 133 रन से जीता है। टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 111 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 164 रन ही बना सकी। 

India vs Bangladesh Scorecard

Latest Cricket News

Live updates : IND vs BAN 3rd T20I Live Update

  • 10:48 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने जीता मैच

    टीम इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को तीसरे टी20 मैच में 133 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। भारत ने इसी के साथ बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज को भी 3-0 से जीत लिया। भारत की जीत के बाद संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

  • 10:31 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    जीत के करीब पहुंच टीम इंडिया

    रिशाद हुसैन के रूप में बांग्लादेश को 7वां झटका लगा है। बांग्लादेश का 7वां विकेट रवि बिश्नोई ने लिया। यह इस मैच में बिश्नोई का तीसरा विकेट था। रिशाद हुसैन इस मुकाबले बिना खाता खोले आउट हो गए हैं।

  • 10:29 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश को लगा छठा झटका

    टीम इंडिया ने बांग्लादेश को इस मुकाबले में छठा बड़ा झटका दिया है। नितीश कुमार रेड्डी ने मेहदी हसन को आउट किया। मेहदी ने इस मैच में सिर्फ 3 रन बनाए। टीम इंडिया इस मुकाबले में एक बड़ी जीत के करीब नजर आ रही है। 

  • 10:19 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

    बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। बांग्लादेश को 130 रन के स्कोर पर पांचवां झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी महमूदुल्लाह अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। बांग्लादेश की टीम इस मैच में काफी ज्यादा पीछे रह गई है।

  • 10:11 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    रवि बिश्नोई का कमाल

    रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा विकेट लिया है। उन्होंने बांग्लादेश के खतरनाक बल्लेबाज लिटन दास ने इस मैच में 42 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने 112 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया है।

  • 9:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    तीसरा विकेट भी गिरा

    बांग्लादेश ने अपना तीसरा विकेट 59 रन के स्कोर पर गंवा दिया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की मुश्किलें काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश को नजमुल हुसैन शांतो के रूप में तीसरा झटका लगा है। शांतो ने इस मैच में 11 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली।

  • 9:29 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दूसरा विकेट गिरा

    बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर गया है। उन्होंने सिर्फ 35 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है। टीम इंडिया इस मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत को दूसरी सफलता वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई है। उन्होंने तंजीद हसन को आउट किया।

  • 9:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका

    वाशिंगटन सुंदर ने दिलाई दूसरी सफलता। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर तंजीद हसन को कर दिया आउट। तंजीद हसन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

  • 9:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    पहली ही गेंद पर विकेट

    भारत के हाथ पहली सफलता लग गई है। मयंक यादव ने पारी की पहली ही गेंद पर परवेज हौसेन को डक पर आउट कर दिया है। शानदार आगाज भारत का हुआ है। 

  • 8:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत ने खड़ा किया रिकॉर्ड स्कोर

    भारत ने संजू के तूफानी शतक के दम पर रिकॉर्ड 297/6 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। संजू ने 111 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान सूर्या ने 75 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रन ठोके। 

  • 8:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने बनाया T20I का सबसे बड़ा स्कोर

    टीम इंडिया ने T20I में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। टीम इंडिया का इस मुकाबले से पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर 260 रनों का था, लेकिन अब भारत ने इस स्कोर को पार कर लिया है।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सूर्या भी हुए आउट

    संजू सैमसन के बाद सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए हैं। सूर्या ने इस मैच में 35 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली और संजू का उन्होंने काफी अच्छे से साथ निभाया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जड़े। टीम इंडिया का स्कोर 206/3

  • 8:20 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    संजू सैमसन लौटे पवेलियन

    संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद आउट हो गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के भी जड़े हैं। संजू ने अपनी इस पारी के दौरान 236.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। भारत का स्कोर 196/2

  • 8:12 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    संजू सैमसन का शतक

    संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों पर शतक जड़ा है। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 8 छक्के जड़ दिए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का स्कोर 183 रन है। संजू ने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 35 गेंदों पर शतक जड़ा था।

  • 8:09 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    12 ओवर पूरे

    भारतीय पारी के 12 ओवर पूरे हो गए हैं। जहां टीम इंडिया ने सिर्फ एक विकेट खोकर 179 रन बनाए हैं। भारत की ओर संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू इसी बीच अपने शतक के भी करीब हैं।

  • 8:06 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

    संजू सैमसन के बाद अब सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 

  • 8:04 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    संजू ने एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के

    संजू सैमसन ने मैच के 10वें ओवर में 5 छक्के जड़े हैं। यह इस मैच का सबसे महंगा ओवर रहा। जहां रिशाद हुसेन ने 30 रन खर्च कर दिए है। संजू इस मैच में कमाल के लय में नजर आ रहे हैं।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    10 ओवर हुए पूरे

    भारतीय पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया ने सिर्फ 10 ओवर में ही 152 रन बना दिए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू इस मुकाबले में काफी तेजी से रन बना रहे हैं।

  • 7:40 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत के 100 रन पूरे

    टीम इंडिया इस मैच में एक बड़े स्कोर की तरफ जाती नजर आ रही है। भारतीय टीम ने सिर्फ 7.1 ओवर में ही 100 रन के आंकड़े को छू लिया है। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत का सबसे तेज शतक है।

  • 7:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    संजू की 50

    संजू सैमसन ने सिर्फ 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह इस मैच में काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। संजू ने अपनी इस पारी के दौरान अब तक 8 चौके और 2 छक्के जड़े हैं।

  • 7:15 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत को लगा पहला झटका

    बांग्लादेश के तंजिम हसन ने टीम इंडिया को पहला झटका देते हुए अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया है। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 4 रनों की पारी खेली है। टीम इंडिया का स्कोर 23/1

  • 7:04 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की पारी शुरू

    तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है। भारत की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपन कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश ने इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पहले ओवर में बिना विकेट खोए 7 रन बनाए हैं।

  • 6:42 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश की प्लेइंग 11

    परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब

  • 6:41 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत की प्लेइंग 11

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

  • 6:36 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने जीता टॉस

    टीम इंडिया के कप्तान सूर्याकुमार यादव ने तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया है।

  • 6:25 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

    लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब। 

  • 6:25 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत का स्क्वाड

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।