A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही हुआ खेल

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही हुआ खेल

IND vs BAN 2nd Test Live: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

ग्रीन पार्क स्टेडियम,...- India TV Hindi Image Source : AP ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर (भारत बनाम बांग्लादेश मैच)

India vs Bangladesh 2nd Test Live Update: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले के दौरान बारिश का रोल काफी अहम है। वेदर अपडेट के अनुसार मैच के दौरान बारिश रुकावट बन सकती है। ऐसे में इस मुकाबले का पूरा लाइव अपडेट जानने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करें।

IND vs BAN 2nd Test Scorecard

Latest Cricket News

Live updates : IND vs BAN 2nd Test Live Update

  • 3:03 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पहले दिन का खेल खत्म

    कानपुर में तेज बारिश के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले ही खत्म कर दिया गया है। बांग्लादेश की टीम ने पहले दिन तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए। 35 ओवर का ही मैच सिर्फ खेला जा सका। बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक 40 रन और मुश्फिकुर रहीम 06 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 2:32 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    तेज बारिश

    इस मुकाबले को पहले खराब बारिश के कारण रोका गया था, लेकिन अब तेज बारिश ने भी दस्तक दे दी है। जिसके कारण इस मुकाबले को शुरू होने में अभी और देरी होगी। बांग्लादेश का स्कोर इस दौरान 107/3 है।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    खराब रौशनी के कारण रोका गया मैच

    कानपुर में ओवरकास्ट कंडीशन होने के कारण रौशनी काफी कम हो गई है। जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा है। इस दौरान बांग्लादेश का स्कोर 107/3 है। टीम इंडिया की ओर से आकाश दीप ने दो विकेट और आर अश्विन ने एक विकेट हासिल किया है।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दूसरे सेशन की शानदार शुरुआत

    टीम इंडिया के लिए दूसरे सेशन की शुरुआत काफी शानदार हुई है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने इस सेशन के शुरू होते ही बांग्लादेश के कप्तान शांतो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शांतो ने इस मुकाबले में 57 गेंदों पर 31 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 80/3

  • 1:27 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दूसरे सेशन का खेल शुरू

    बारिश के कारण दूसरे सेशन का खेल शुरू होने में थोड़ी देरी आई है। हालांकि बारिश के रुकते ही खेल को शुरू कर दिया गया है। बांग्लादेश ने दो विकेट खोए हैं। वहीं टीम इंडिया को और विकेट की तलाश है।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच ब्रेक में बारिश की दस्तक

    लंच ब्रेक के साथ ही बारिश का भी आगमन हो गया है। लगभग पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है। ये अच्छी खबर नहीं हैं। पहले ही मैच आधा घंटा लेट चालू हुआ था और अब फिर से देरी की संभावना बन रही है। 

  • 12:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच का ऐलान

    26वें ओवर की समाप्ति के साथ ही लंच ब्रेक का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 74 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप दोनों विकेट अपने नाम करने में सफल रहे। मोमिनुल हक 17 और नजमुल शांतो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    25 ओवर समाप्त

    मोमिनुल और शांतो पारी को संभालने में लगे हैं। 25 ओवर की समाप्ति तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत को तीसरे विकेट की तलाश है। लंच ब्रेक अब करीब है। 

  • 12:21 PM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया को विकेट की तलाश

    भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में है। यही कारण है कि कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में काफी रोटेशन करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया ने आखिरी विकेट 29 के स्कोर पर लिया था। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक के बीच अब साझेदारी होती नजर आ रही है।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दूसरा विकेट भी गिरा

    बांग्लादेश को 29 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। आकाश दीप काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने शादमान इस्लाम को आउट किया। शादमान इस्लाम ने इस मुकाबले में 36 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। यह आकाश दीप की दूसरी सफलता है।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    आकाश दीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता

    बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को आकाश दीप ने पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने जाकिर हसन को डक के स्कोर पर आउट किया है। टीम इंडिया को इस विकेट की तलाश थी।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश की पारी शुरू

    बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। उनकी ओर से जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ओपन करने के लिए आए हैं। वहीं टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह पहला ओवर कर रहे हैं।

  • 10:27 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    सभी सेशन का समय

    1. पहला सेशन: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक 
    2. दूसरा सेशन: दोपहर 1:10 - 3:10 बजे 
    3. तीसरा सेशन: दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
  • 10:17 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश की प्लेइंग 11

    शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

  • 10:16 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टीम इंडिया की प्लेइंग 11

    यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

  • 10:05 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं किया कोई बदलाव

    टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया उसी प्लेइंग 11 के साथ इस मुकाबले में भी जा रही है जिसके साथ वह चेन्नई टेस्ट में खेले थे।

  • 10:01 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 9:43 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    10 बजे होगा टॉस

    भारतीय और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टॉस अब सुबह 10 बजे किया जाएगा। वहीं मैच की शुरुआत अब सुबह 10:30 बजे से होगी।

  • 9:04 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    टॉस में हुई देरी

    भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का टॉस देरी से होगा। दरअसल मैदान गीला होने के कारण ये फैसला लिया गया है। इस वक्त कानपुर में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन पूरी रात बारिश होने के कारण मैदान अभी भी गीला है। मैदान का इंस्पेक्शन अब सुबह 9.30 बजे किया जाएगा।

  • 8:04 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    कानपुर का मौसम

    कानपुर में पूरी रात बारिश हुई है। जिसके कारण मैच शुरू होने में देरी हो सकती है। इसके अलावा अभी भी थोड़ी बारिश हो रही है। मैच शुरू होने का समय सुबह 9.30 बजे है।

  • 7:56 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने जीता

    भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच को अपने नाम किया था। इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया , जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 234 रन पर ही ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 280 रनों से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत में स्टार खिलाड़ी आर अश्विन का रोल काफी अहम रहा था।

  • 7:54 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    बांग्लादेश का स्क्वाड

    नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकर अली अनिक, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम और मोमिनुल हक

     

  • 7:53 AM (IST) Posted by Rishikesh Singh

    दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल