भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एकतरफा मात देते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया तो वहीं अब दोनों ही टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। साल 2019 के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच ये पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज होगी। वहीं दोनों टीमों ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना पिछला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ इसी साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था, जिसे टीम इंडिया ने शानदार तरीके से अपने नाम किया था। वहीं हम आपको भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले की Dream11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप किन प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
5 ऑलराउंडर्स और तीन बल्लेबाजों को दें अपनी टीम में जगह
भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर के मैदान पर खेले जाने वाले सीरीज के इस पहले टी20 मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। इसके बाद आप बल्लेबाजी के ऑप्शन में से तीन प्लेयर्स को चुन सकते हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव, नजमुल हुसैन शांतो और अभिषेक शर्मा का नाम शामिल है। टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडर प्लेयर्स का काफी महत्व होता है, ऐसे में आप अपनी Dream 11 टीम में हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, रिशाद हुसैन और मेहदी हसन मिराज को चुन सकते हैं। वहीं गेंदबाजी के ऑप्शन में आप मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा अर्शदीप सिंह को शामिल कर सकते हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टी20 मैच की बेस्ट Dream11 टीम
विकेटकीपर - संजू सैमसन।
बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नजमुल हुसैन शांतो, अभिषेक शर्मा।
ऑलराउंडर्स - हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन मिराज।
गेंदबाज - मुस्तफिजुर रहमान, अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें
जेमिमा रोड्रिग्स को भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला खास मेडल, सामने आया VIDEO
IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड, इस टीम का पलड़ा भारी
Latest Cricket News