IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जानते हैं। जिसमें टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014 में इस खिताब को जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया ने एक भी बार ऑस्ट्रेलिया को जीतने का मौका नहीं दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर होगा दबाव
टीम इंडिया ने साल 2016-17, 2018-19, 2020-21 और 2022-24 में खेली गई सभी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। टीम इंडिया इन सभी सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। जिसमें से दो सीरीज 2018-19 और 2020-21 ऑस्ट्रेलिया में खेली गई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम कमबैक करने की तलाश में हैं। जिसके कारण उनके ऊपर काफी ज्यादा दबाव भी होगा। इसी मुद्दे को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने अपनी राय रखी, जिसके बाद माइकल वॉन से रहा नहीं गया और उन्होंने वसीम जाफर को जवाब दे दिया।
सोशल मीडिया पर भिड़े वसीम और वॉन
वसीम जाफर ने एक्स पर अपनी राय पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि भारत की तुलना में ऑस्ट्रेलिया पर अधिक दबाव है। ऑस्ट्रेलिया ने 10 सालों में भारत को नहीं हराया है। वे घर पर बैक टू बैक हार गए। यदि वे एक और हारते हैं, तो टीम में बदलाव होना तय है। उनके पास कुछ उम्रदराज सुपरस्टार हैं जिन्हें हारने पर भारत में दोबारा मौका नहीं मिलेगा। भारत के पास खोने के लिए कुछ नहीं है। उनके इस पोस्ट को देखकर माइकल वॉन ने लिखा कि निःसंदेह भारत के पास खोने के लिए कुछ है वसीम... उनका घर में ही सफाया हो गया है... वे एक और भारी हारे बर्दाश्त नहीं कर सकते...। दोनों पूर्व में भी आपस में कुछ मुद्दे पर भिड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: टीम इंडिया को संकट में डालने के लिए काफी हैं ऑस्ट्रेलिया के ये 5 घातक खिलाड़ी
बुमराह और कमिंस मिलकर रचेंगे अनोखा कीर्तिमान, टेस्ट के 147 साल के इतिहास में सिर्फ 5 बार हुआ ऐसा
Latest Cricket News