IND vs AUS, Warm-up Match LIVE STREAMING: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला अभ्यास मैच, कब, कहां और कैसे देखें लाइव
IND vs AUS, Warm-up Match LIVE STREAMING: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पहला आधिकारिक अभ्यास मैच।
IND vs AUS, Warm-up Match LIVE STREAMING: भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप के अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले दो बार अभ्यास का मौका होगा। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलेया और न्यूजीलैंड के साथ वॉर्म-अप मैच खेलेगी। रोहित एंड टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के वाका क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ दो अनाधिकारिक मुकाबले खेले थे, जिसमें उसे एक जीत और एक हार नसीब हुई। हालांकि इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैच में नहीं उतरे। लेकिन अब टीम इंडिया के पास खुद की तैयारियों को अच्छे से परखने का मौका होगा, जब उसका सामना गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस प्रैक्टिस मैच और उसके प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारी...
कब खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला आधिकारिक अभ्यास मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला अभ्यास मैच आज यानी 17 अक्टूबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह प्रैक्टिस मैच?
दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच में टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे और मैच की पहली गेंद सुबह 9:30 बजे डाली जाएगी।
कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
टी20 वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार के अलग-अलग चैनलों पर इस मैच के लाइव प्रसारण का आनंद लिया जा सकता है। इसके अलावा मैच से जुड़े सभी ताजा अपडेट और लाइव स्कोर आप www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ सकते हैं।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन माध्यम से डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा