IND vs AUS Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है। सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही भारत आने वाली है। इसके बाद सीरीज शुरू हो जाएगी। इस बीच सीरीज में सभी की नजर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर रहने वाली है। कोहली ने एशिया कप 2022 में अपना गया हुआ फार्म वापस पा लिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली का फार्म इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहता है या नहीं। इस बीच खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक विराट कोहली ने जितने भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, उसमें उनका प्रदर्शन काफी खास रहा है।
Image Source : INDIA TVVirat Kohli vs AUS
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे हैं विराट कोहली के आंकड़े
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 19 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 718 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का औसत 59.83 है और उनका स्ट्राइक रेट 146.23 है। यानी इससे समझा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है। साल 2020 के बाद विराट कोहली पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेलने के लिए उतरेंगे। इससे पहले जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, तब उन्होंने आखिरी बार 85 रन की पारी सिडनी में खेली थी। सीरीज के पहले मैच में 9 और दूसरे में 40 रन कोहली ने लगाए थे। ये वही वक्त था, तब विराट कोहली का फार्म चला गया था और उसके बाद उनके बल्ले से बड़ी पारी आनी करीब करीब बंद सी हो गई थी।
Image Source : INDIA TVIND vs AUS T20I Series Schedule
विराट कोहली ने अब तक लगाए हैं 71 इंटरनेशनल शतक
अब विराट कोहली का फार्म वापस आ गया है और उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक भी लगा दिया है। विराट कोहली के शतकों की संख्या भी अब 70 से बढ़कर 71 हो गई है। इस शतक के साथ ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। अब वे केवल भारत के महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से ही तीनों फॉर्मेट में शतकों से पीछे हैं। कोहली की अच्छी बात ये है कि टी20 विश्व कप 2022 से पहले वे फार्म में आए हैं और अगर उनका ये फार्म आने वाले विश्व कप में भी जारी रहा तो ये पक्का है कि विरोधी टीमों की खैर नहीं है। लेकिन उससे पहले देखना होगा कि पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Latest Cricket News