A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: सुधरने का नाम नहीं ले रहे विराट कोहली, BGT में इस गलती से अभी तक नहीं लिया सबक

IND vs AUS: सुधरने का नाम नहीं ले रहे विराट कोहली, BGT में इस गलती से अभी तक नहीं लिया सबक

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली एक ही गलती को बार-बार दोहरा रहे हैं। जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY विराट कोहली

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 5वें मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में रेस्ट लिया है। बुमराह के फैसले के बाद टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही और भारत ने सिर्फ 72 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए। टीम इंडिया का चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा। विरा ने इस मैच में 69 गेंदों पर 17 रनों की पारी खेली। उन्हें बोलैंड ने आउट किया। एक बार फिर से विराट कोहली उसी अंदाज में आउट हुए जैसा वह होते आए हैं।

विराट कोहली में नहीं आया सुधार

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक शतक जड़ा है। उस शतक के अलावा उन्होंने किसी भी अन्य मैच में कुछ खास कमाल नहीं किया है। विराट ने BGT 2024-25 में 9 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान वह 8 बार आउट हुए हैं और उनके आउट होने का पैटर्न हर मुकाबले में एक जैसा है। बाहर जाती हुई गेंद को जब भी विराट कोहली छेड़ने का कोशिश करते हैं। उन्हें नुकसान होता है। ऐसा ही कुछ 5वें टेस्ट मैच में भी हुआ। इस मैच में बाहर जाती हुई कई गेंदों को उन्होंने नहीं छेड़ा, लेकिन उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी पुरानी गलती को फिर से दोहराया और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर चली गई। जहां ब्यू वेबस्टर ने कैच लपक लिया।

ऑस्ट्रेलिया उठा रहा कमजोरी का फायदा

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पूरी सीरीज में विराट कोहली के कमजोरी का फायदा उठाया है। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उनके खिलाफ एक खास प्लान के साथ उतर रहे हैं और बार-बार वह विराट कोहली को बाहर जाती हुई गेंद पर ही आउट कर रहे हैं। मगर विराट कोहली को अभी तक होश नहीं आया है। वह बार-बार ऑस्ट्रेलिया के जाल में फंस जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली पिछले 29 बार में से 28 बार कैच आउट हुए हैं और एक बार रन आउट हुए हैं। इससे यह तो साफ है कि वह बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा प्लेइंग 11 ही नहीं टीम इंडिया के स्क्वाड से भी हुए बाहर, सिडनी टेस्ट में टूट गया फैंस का दिल

IND vs AUS: विराट कोहली आउट या नॉट आउट? सिडनी टेस्ट में बवाल के बीच स्मिथ ने खुद बताई सच्चाई

Latest Cricket News