IND vs AUS: विराट कोहली रसातल में गिरे, जसप्रीत बुमराह से भी बुरा हुआ हाल
IND vs AUS: विराट कोहली एक बार बुरी तरह से फेल हो गए। पहली ही गेंद पर जीवनदान मिलने के बावजूद कोहली सिडनी टेस्ट की पहली पारी में फायदा नहीं उठा सके।
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में पहले दिन जब जसप्रीत बुमराह टॉस के लिए मैदान पर आए तो साफ हो गया कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव देखने को मिले। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। टॉस जीतने के बाद भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भारतीय पारी का आगाज करने उतरे लेकिन 8 ओवर में ही 17 रन के स्कोर के भीतर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली जो पहली ही गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बचे। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर में आउट होने वाले विराट ने एक बार फिर यही करने का प्रयास किया और गेंद स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। स्मिथ ने गेंद को पकड़ा और फिर तेजी से रिले कैच बनाने के लिए गेंद को तीसरी स्लिप के पास पहुंचा दिया। हालांकि थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद साफ कर दिया कि गेंद जमीन को छू गई थी।
कोहली ने फिर किया निराश
पहला सेशन खत्म होने से ठीक पहले शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए और फिर पारी का सारा जिम्मा विराट कोहली के कंधो पर आ गया। दूसरे सेशन में विराट अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने बाहर जाती कई गेंदों को छोड़ा। इससे लगा कि आज विराट अलग ही माइंडसेट के साथ उतरे हैं। लेकिन कोहली अपनी आदत से बाज नहीं आए और 69 गेंदे खेलने के बाद 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए। कोहली स्कॉट बोलैंड की बाहर जाती गेंद को छेड़ने गए और स्लिप में कैच थमा बैठे। BGT 2024-25 की 9 पारियों में ये 8वीं बार था जब कोहली एक ही तरीके से आउट हुए हैं यानी स्लिप में कैच।
बुमराह से भी खराब रिकॉर्ड
अब बात कर लेते हैं कोहली के खराब प्रदर्शन की। पिछले कई सालों से विराट कोहली टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज में भले ही पर्थ में उनके बल्ले से शतक आया हो लेकिन इसके बाद से उन्होंने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। पिछले एक साल में तो उनका रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खराब है। जी हां, साल 2024 के बाद से पहली पारी में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा खराब है। कोहली का 2024 से टेस्ट की पहली पारी में औसत सिर्फ 7 है जबकि बुमराह का औसत 8 है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहली पारी में विराट का बल्ला किस कदर रनों के सूखे का सामना कर रहा है।
2024 से टेस्ट की पहली पारी में सबसे खराब औसत (कम से कम 5 पारी)
- केशव महाराज- 5.6
- विराट कोहली- 7
- जसप्रीत बुमराह- 8
- शोएब बशीर- 8.3