IND vs AUS: विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड, टॉप-5 में होगी दोनों की एंट्री!
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है। आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों के पास कई बड़े कीर्तिमान बनाने का मौका होगा।
IND vs AUS, Border Gavaskar Trophy: भारतीय टेस्ट टीम की मौजूदा समय में रीढ़ माने जाने वाले दो बल्लेबाज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट की भी नजरें टिकी रहती हैं। यह दोनों खिलाड़ी किसी भी विरोधी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को छकाने का दमखम रखते हैं। खास बात यह है कि इन दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड भी है। यह दोनों ही खिलाड़ी इसी रिकॉर्ड को एक और बड़े कीर्तिमान में तब्दील कर सकते हैं आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जिसका आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। इतना ही नहीं दोनों के पास मौका है टॉप-5 में एंट्री करने का भी।
विराट कोहली ने 36 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां 1682 रन बनाए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट में कंगारू टीम के खिलाफ 37 पारियों में 1893 रन बनाए हैं। यह दोनों क्रमश: सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो पुजारा छठे और विराट 7वें स्थान पर हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल करके टॉप-5 में तो एंट्री कर ही सकते हैं। साथ ही इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में दोनों के पास 2000 के क्लब में शामिल होने का भी मौका है।
- सचिन तेंदुलकर - 3262 रन (65 पारी)
- रिकी पॉन्टिंग - 2555 रन (51 पारी)
- वीवीएस लक्ष्मण - 2434 रन (54 पारी)
- राहुल द्रविड़ - 2143 रन (60 पारी)
- माइकल क्लार्क - 2049 रन (40 पारी)
- चेतेश्वर पुजारा - 1893 रन (37 पारी)
- विराट कोहली - 1682 रन (36 पारी)
विराट कोहली अगर आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 368 रन बनाते हैं तो माइकल क्लार्क को और 463 रन बनाते हैं तो राहुल द्रविड़ को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के रनों के मामले में पीछे छोड़ देंगे। वहीं पुजारा अगर 157 रन बनाते हैं तो क्लार्क को और 252 रन बनाते हैं तो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। टॉप-7 की सूची में कोहली और पुजारा ही एक्टिव खिलाड़ी हैं। ऐसे में इन दोनों के पास कई कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होगा। इसमें कुल चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।