करियर की सबसे खराब फॉर्म में विराट ने रच दिया कीर्तिमान, सचिन-रोहित जैसे खिलाड़ी भी रह गए पीछे
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही विराट का बल्ला नहीं चल रहा हो, लेकिन उन्होंने फिर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है। इस सीरीज में पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में चित कर दिया। लेकिन तीसरे टेस्ट में बाजी पलट गई और टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। अब नजरें चौथे और आखिरी टेस्ट पर हैं। इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया है। लेकिन इसके बावजूद भी विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड
विराट कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और तूफानी शतक जड़े थे, लेकिन टेस्ट मैचों में वह पिछले तीन साल से शतक नहीं जड़ पाए हैं। लेकिन विराट ने फील्डिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 रन हासिल कर चुके हैं। कोहली के नाम अब 494 मैचों में 300 कैच दर्ज हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी:
महेला जयवर्धने - 652 मैच, 440 कैच
रिकी पोंटिंग -560 मैच, 364 कैच
रॉस टेलर- 450 मैच, 351 कैच
जैक कैलिस- 519 मैच, 338 कैच
राहुल द्रविड़ -509 मैच, 334 कैच
स्टीफेन फ्लेमिंग -396 मैच, 306 कैच
विराट कोहली - 494* मैच, 300 कैच
ग्रीन-ख्वाजा के खेल से मुशिक्ल में भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 480 रन बोर्ड पर लगाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की पारी खेली। वहीं कैमरन ग्रीन ने भी 114 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट झटके। इसके बाद टीम इंडिया ने भी दिन खत्म होने से पहले 36 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।