IND vs AUS मैच में बना नया रिकॉर्ड, मेलबर्न में रचा गया इतिहास
IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान फैंस ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। इसी बीच इस टेस्ट मैच के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इससे पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था। इस मैच में इतिहास रच दिया है।
मेलबर्न टेस्ट में बड़ा कारनामा
दोनों टीमों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम इस मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 की लीड हासिल कर लेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस के कारण छुट्टियों का सीजन जारी है। यही कारण है कि हजारों फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे। इन फैंस ने इस टेस्ट मैच को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया।
बॉक्सिंग डे के मौके पर 87, 242 फैंस मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। इन फैंस ने पूरे मैच के दौरान हर चौके, छक्के और विकेट पर अपनी टीम को सपोर्ट किया और एक खास रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया में इतने फैंस भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच देखने के लिए नहीं पहुंचे थे। 26 दिसंबर 2024 के दिन यह एक नया रिकॉर्ड इन फैंस ने बना डाला। इससे यह तो साफ हो गया है कि इस सीरीज का क्रेज दोनों देशों में काफी ज्यादा है।
पहले दिन का हाल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 न बनाए। इस दौरान पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया और तीसरा सेशन भारत के नाम रहा। वहीं मैच का दूसरे सेशन दोनों टीमों के बीच शेयर हुआ। खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा मार्नश लाबुशेन ने 72 रन बनाए। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ 68 रन और पैट कमिंस 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट झटके।
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने किया अद्भुत कारनामा, एक ओवर की 6 बॉल पर किया बैक टू बैक धमाका
IND vs AUS: विराट कोहली को ICC ने सुनाई सजा, सैम कोंस्टास से भिड़ना पड़ा भारी