A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: भारत के सभी गेंदबाजों को इस कंगारू खिलाड़ी से रहना होगा सावधान, पहली गेंद से ही करता है हमला

IND vs AUS: भारत के सभी गेंदबाजों को इस कंगारू खिलाड़ी से रहना होगा सावधान, पहली गेंद से ही करता है हमला

IND vs AUS: पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे इस नए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज से भारत के तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को बचकर रहना होगा।

Tim David- India TV Hindi Image Source : LANCASHIRE Tim David

Highlights

  • भारत के तमाम गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ी से रहना होगा सावधान
  • ऑस्ट्रेलिया को मिडिल ऑर्डर में मिला स्टॉयनिस का रिप्लेसमेंट
  • टी20 फॉर्मेट का जोरदार बल्लेबाज कर सकता है इंटरनेशनल डेब्यू

IND vs AUS Tim David: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज होने वाले सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को एक पावर हिटर से खासा सावधान रहने की जरूरत होगी। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरेगी तब उनकी फौज में एक नया खिलाड़ी भी शामिल होगा जिसे पहले कभी बैगी ग्रीन जर्सी में नहीं देखा गया। हालांकि वह अपने लंबे हिट्स और गगनचुंबी छक्कों के लिए दुनिया भर में मशहूर है लेकिन कंगारू टीम के साथ उसके रिश्ते नए हैं। हम बात कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की जबरदस्त काबिलियत रखने वाले क्रिकेटर टिम डेविड की।

पहली बार इंटरनेशनल मैच में दिख सकते हैं टिम डेविड

Image Source : LancashireTim David

टिम डेविड आज भारत के खिलाफ अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं। पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहनकर मैदान में उतरने के लिए तैयार इस खिलाड़ी पर सीरीज के पहले मैच में सबकी खास नजर होगी। सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई मूल का ये क्रिकेटर दुनिया भर की अलग अलग टी20 लीग में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। वह आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा थे। अब उनकी कोशिश अपने उसी प्रदर्शन को इंटरनेशनल क्रिकेट में समाहित करने की होगी।

हर तरह के गेंदबाजों के लिए खतरनाक टिम डेविड

Image Source : BCCITim David

बड़े शॉट्स लगाने की अपनी काबिलियत के अलावा उनके अंदर एक खास हुनर है जो उन्हें बेहद खतरनाक बनाता है। टिम डेविड तेज गेंदबाज और स्पिनर्स, दोनों ही तरह के गेंदबाजों के खिलाफ बिना वक्त गंवाए हमला करने की काबिलियत रखते हैं। उनकी यही खूबी उन्हें किसी भी टी20 टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना देती है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिंगापुर से बुलाकर अपनी इंटरनेशनल टीम का हिस्सा बनाया। डेविड की ये काबिलियत युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल से लेकर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल सबको परेशान कर सकती है।

टिम डेविड के पास मिडिल ऑर्डर में घातक प्रहार करने की काबिलियत

टिम डेविड का टी20 फॉर्मेट में 32.48 की औसत और 164.12 की स्ट्राइक रेट है। तीन मैच की इस टी20 सीरीज में मार्कस स्टॉयनिस के शामिल नहीं होने के कारण डेविड के मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की पूरी संभावना है। हालांकि स्टॉयनिस और मिचेल मार्श के फिट होने पर टी20 वर्ल्ड कप टीम में ऑस्ट्रेलिया उन्हें जगह देने में दिक्कत महसूस कर सकता है। वहीं स्टीव स्मिथ का टीम में बने रहना भी खतरे में नजर आता है। ऐसे में भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टिम डेविड का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के साथ निजी तौर पर उनके भविष्य के लिए एक मजबूत बुनियाद तैयार कर सकता है।

Latest Cricket News