A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फेल होते ही आई मीम्स की बाढ़, देखें फैंस के कुछ मजेदार रिएक्शन

IND vs AUS: टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के फेल होते ही आई मीम्स की बाढ़, देखें फैंस के कुछ मजेदार रिएक्शन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसके बाद टीम इंडिया के फैंस ने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : X सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपन करने के लिए आए। दोनों बल्लेबाजों के बीच सिर्फ 5 रनों की साझेदारी हुई और यशस्वी जायसवाल आउट हो गए। टीम इंडिया को बेहद खराब शुरुआत मिली। इसके बाद विराट कोहली 5 रन, देवदत्त पडिक्कल 0, ध्रुव जुरेल 11 रन और वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि केएल राहुल ने 26 रन बनाए और एक विवादित फैसले के कारण वह भी आउट हो गए।

फैंस ने किया ट्रोल

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के फेल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस काफी ज्यादा एक्टिव और गए और उन्होंने टीम इंडिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस के रिएक्शन के कारण सोशल मीडिया पर #INDvsAUS, #Kohli, #IndianCricketTeam जैसे शब्द ट्रेंड कर रहे हैं। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में तब आ गई जब भारत ने सिर्फ 73 रन पर 6 विकेट खो दिए। ऐसे में आइए सोशल मीडिया पर फैंस को कुछ मजेदार रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं।

पंत और रेड्डी ने संभाली पारी

टीम इंडिया ने जब 73 के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिए। वहां से टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच 7वें विकेट के लिए 85 गेंदों पर 48 रनों का साझेदारी हुई। पंत ने इस मुकाबले में 78 गेंदों पर 37 रनों का शानदार पारी खेली है। पंत की इस पारी के कारण टीम इंडिया 100 रन के स्कोर को कम से कम पार कर सकी। वरना 100 रन भी छू पाना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें

VIDEO: ऋषभ पंत और नाथन लॉयन में बीच मैदान क्या हुई बात, आप भी सुनिए

IND vs AUS: 26 रन बनाने के बावजूद केएल राहुल बने रिकॉर्डधारी, टेस्ट में किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News