A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला

IND vs AUS: सुपर-8 के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला

IND vs AUS T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 51वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY कब, कहां और कितने बजे से खेला IND vs AUS मैच

IND vs AUS T20 World Cup 2024 Live Streaming: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अभी तक 2 मैच खेल चुकी है। उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं, दूसरे मैच में बांग्लादेश को धूल चटाई थी। अब वह  सुपर-8 राउंड का तीसरा और आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 24 जून को खेला जाएगा। टीम इंडिया ग्रुप-1 में फिलहाल टॉप पर बनी हुई है और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी करीब है। 

कब और कहां खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सुपर-8 राउंड का ये मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से टॉस के साथ होगी। वहीं, मुकाबले की पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में टीम इंडिया को हराना होगा। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच live कैसे देखें?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर इस मैच को लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दूरदर्शन यह मैच फ्री में दिखाएगा। दूसरी ओर इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है। फैंस मोबाइल पर इस मैच को फ्री में देख पाएंगे। हालांकि लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा। 

ये भी पढ़ें

WI vs SA: T20 वर्ल्ड कप 2024 में वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो का मैच, अब मिली हार तो हो सकती है बाहर!

ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद राशिद खान को नहीं आएगी नींद, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News