A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: बड़ा बदलाव! अब इस चैनल पर देखने को मिलेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, जानें कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs AUS: बड़ा बदलाव! अब इस चैनल पर देखने को मिलेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, जानें कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs AUS T20 Series: 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs AUS टी20 सीरीज

 

India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच 23 नवंबर से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वहीं, कई युवा खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बता दें अभी तक टीम इंडिया के मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाई जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

कहां- कहां खेले जाएंगे 5 मैचों की टी20 सीरीज के मैच?

भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के मैच विशाखापत्तनम, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, रायपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। 

कितने बजे से खेले जाएंगे मैच?

भारत-ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे और 6.30 बजे टॉस होगा। 

कहां होगा इस सीरीज का लाइव टेलिकास्ट? 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के मैचों का लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा। 

सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कैसे देखें?

इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल:

  1. पहला टी20: 23 नवंबर, विशाखापत्तनम
  2. दूसरा टी20: 26 नवंबर, तिरुवनंतपुरम
  3. तीसरा टी20: 28 नवंबर, गुवाहाटी
  4. चौथा टी20: 1 दिसंबर, नागपुर
  5. पांचवां टी20: 03 दिसंबर, हैदराबाद

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। 
श्रेयस अय्यर (आखिरी 2 मैचों के लिए उपकप्तान )

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS T20I : पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान क्रिकेट में 2 और बड़े बदलाव, ये पूर्व खिलाड़ी बने बॉलिंग कोच

Latest Cricket News