IND vs AUS: टी20 विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया को आपस में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को विश्व कप की तैयारियों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों टीमें मंगलवार को मोहाली के पीसीबी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों के बारे में कह रहे हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, भारत इस आजादी का 75वां महोत्सव मना रहा है। इस पर भी आरोन फिंच ने भारत को शुभकामनाएं दी हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया है। जिस पर उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा कि 'हम भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ और हमारे दोनों देशों के बीच 75 वर्षों के द्विपक्षीय संबंधों को मान्यता देने के लिए कुछ समय निकालना चाहते हैं!'
क्या बोले फिंच
इस वीडियो कि शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच नमस्ते के साथ करते हैं। फिर आगे वह कहते हैं कि 'ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत आई हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का रिश्ता 1947 से चलता आ रहा है। जब भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार मैच खेला था, तब से लेकर आज तक दोनों देशों के बीच कई शानदार मुकाबले खेले गए हैं। मैं भारत को आजादी के 75वें साल और दोनों देशों के बीच 75 साल के डिप्लोमेट रिश्तों के लिए बधाई देता हूं।'
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीम सीराज के पहले टी20 मुकाबले के लिए पंजाब पहुंच चुकी है। भारत को इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो जाएगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर।
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, सीन अब्बोट, एस्टन अगर, पेट कमिंस, टिम डेविड, नेथन एलिस, कैमेरॉन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जेम्पा।
Latest Cricket News