A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया की शर्मनाक हार से सिडनी में बना महाकीर्तिमान, साल 1896 के बाद पहली बार हुआ ये करिश्मा

टीम इंडिया की शर्मनाक हार से सिडनी में बना महाकीर्तिमान, साल 1896 के बाद पहली बार हुआ ये करिश्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 सिडनी टेस्ट के साथ ही समाप्त हो गई। सिडनी टेस्ट में भारत की 6 विकेट से हार हुई।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

INDIA vs AUSTRALIA, 5th Test Match: टीम इंडिया को आखिरकार टॉप आर्डर में फेल हो रहे बल्लेबाजों का खामियाजा सीरीज गंवाने के रुप में भुगतना पड़ा। भारतीय टीम सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से बाहर हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेले जाने वाले WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम से सामना होगा।

बुमराह दूसरी पारी में नहीं कर सके गेंदबाजी 

टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में जीत के साथ साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धमाकेदार आगाज किया था लेकिन फिर अगले 4 मुकाबलों में मेहमान टीम 3 मैच हार गई। एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में टीम इंडिया को हार मिली जबकि गाबा में खेला गया टेस्ट ड्रॉ हुआ। टीम इंडिया के पास सिडनी टेस्ट में वापसी का शानदार मौका था क्योंकि पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरे दिन पहले सेशन के बाद इंजरी के चलते स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए। इससे टीम इंडिया की गेंदबाजी बैकफुट पर चली गई जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगभग ढ़ाई दिन के भीतर ही सिडनी टेस्ट अपने नाम कर लिया। इस मैच में लगभग 190 ओवर फेंके गए।

सिडनी में बना नया इतिहास

सिडनी टेस्ट दिन और गेंदों के लिहाज से बेहद छोटा टेस्ट मैच साबित हुआ। इस टेस्ट मैच में कुल 1141 गेंदें फेंकी गईं, जिससे यह 1896 के बाद से SCG पर सबसे छोटा टेस्ट बन गया। इससे पहले सिडनी में 1894/95 में टेस्ट मैच खेला गया था जो महज 911 गेंदों में खत्म हो गया था। वहीं,  1887/88 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 1129 गेंदें फेंकी गई थी। ये दोनों ही मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए थे। इस आंकड़ें को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया ने कितनी जल्दी आखिरी टेस्ट मैच में अपने घुटने टेक दिए।

यह भी पढ़ें:

WTC Final में पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को पछाड़ा

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने पर छलका कप्तान बुमराह का दर्द, चोट को लेकर क्या कहा?

Latest Cricket News