IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, तीन बार पहली गेंद पर आउट होकर भी रचा इतिहास
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को सीरीज के तीनों मुकाबलों में मौका दिया। लेकिन वह तीनों मैचों में फैल रहे। वह इस सीरीज के सभी मुकाबलों में गोल्डन डक पर आउट हुए। आपको बता दें कि गोल्डन डक का मतलब पहली गेंद पर 0 पर आउट होना होता है। ऐसा ही कुछ सूर्या के साथ इस सीरीज के दौरान हुआ। लेकिन वह लगातार तीनों मैचों में इसका शिकार हुए। ऐसा बहुत कम ही बार होता है कि जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक पर आउट हो जाए।
तीन मैच तीनों में गोल्डन डक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव बेहद खराब फॉर्म में हैं। पहले मैच और दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने LBW के जरिए आउट किया। वहीं तीसरे मुकाबले में वह एश्टन अगर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो लगातार तीन मैचों में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं। सूर्या अपने इंटरनेशनल करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। टी20 में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्या का बल्ला वनडे और टेस्ट में पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है।
सूर्या के लिए इस सीरीज में खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका था। लेकिन वह ऐसा करने में कामियाब नहीं हो सके। सूर्या को श्रेयस अय्यर की इंजरी के कारण टीम में मौका दिया गया था। हालांकि कप्तान रोहित और टीम इंडिया ये जानती है कि ये तीन मैच सूर्या के करियर का फैसला नहीं कर सकते हैं।
नहीं काम आई कप्तान रोहित की तरकीब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्याकुमार यादव के फॉर्म को देखते हुए एक तरकिब लगाई थी। सूर्यकुमार यादव सीरीज के पहले दो मुकाबलों में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन इन दोनों मुकाबलों में फेल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा। सूर्या टी20 के शानदार बल्लेबाज हैं। रोहित ने सोजा कि वह अंतिम के गेंदों पर मैच को फिनिश कर सकते हैं। लेकिन कप्तान रोहित की यह तरकीब काम न आई और सूर्या फिर से फेल रहे।