A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: विराट कोहली आउट या नॉट आउट? सिडनी टेस्ट में बवाल के बीच स्मिथ ने खुद बताई सच्चाई

IND vs AUS: विराट कोहली आउट या नॉट आउट? सिडनी टेस्ट में बवाल के बीच स्मिथ ने खुद बताई सच्चाई

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट में पहले ही दिन विराट कोहली पहली गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने खुद को आराम देने का फैसला किया। उनकी जगह शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। वहीं, आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे लेकिन सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। 17 रन के अंदर सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। इसके तुंरत बाद विराट कोहली अपनी पहली ही गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बचे। 

स्मिथ ने गंवाया शानदार मौका

दरअसल, कोहली अपनी पहली गेंद खेलने के लिए जैसे ही क्रीज पर आए तो बोलैंड ने ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ गेंद फेंकी, जिसे कोहली डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई। अपनी ओर तेजी से गेंद आता देख स्मिथ ने नीचे गिरकर दायें हाथ से गेंद को लपक लिया और बाद में रिले कैच बनाने के लिए तीसरी स्लिप के पास पहुंचाई। ये देख सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। हालांकि फील्ड अंपायर को शक हुआ और उन्होंने तीसरे अंपायर का रूख किया। इसके बाद रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद जमीन से छू गई थी। हालांकि थर्ड अंपायर के इस फैसले से स्मिथ बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए लेकिन कोहली की जान में जान आई।

स्टीव स्मिथ ने बताई सच्चाई

स्टीव स्मिथ ने खुद इस बात की सच्चाई बताई कि जब उन्होंने SCG टेस्ट के पहले दिन स्लिप में विराट कोहली का कैच पकड़ने की कोशिश की तो उनके हाथ गेंद के नीचे आ गए थे या नहीं। हालांकि यह निर्णय टीवी अंपायर को भेजा गया और अंततः नॉट आउट करार दिया गया। लंच ब्रेक के दौरान फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में स्टीव स्मिथ ने ये बात कही। स्मिथ से जब पूछा गया कि क्या कैच लेते समय उनके हाथ गेंद के नीचे आ गए थे। तो इसके जवाब में स्मिथ ने कहा कि 100 प्रतिशत, मैनें कोहली का सफाई से कैच पकड़ा। इससे इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन अंपायर ने निर्णय ले लिया है। अंपायर के निर्णय का सम्मान करना चाहिए। हम आगे बढ़ेंगे।

पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा

भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन को लंच तक तीन विकेट 57 रन पर गंवा दिए। केएल राहुल (चार), यशस्वी जायसवाल (10) और शुभमन गिल (20) पवेलियन लौट गए। पहली गेंद पर जीवनदान पाने वाले विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखा और जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।

 

Latest Cricket News