चौथे टेस्ट में बदल जाएगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान! स्टीव स्मिथ के बयान से मची हलचल
IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से अपना कप्तान बदल सकती है।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को नौ विकेट से हरा दिया। इस मैच के खत्म होने साथ ही सीरीज 2-1 पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत को अगर WTC के फाइनल में जाना है तो उन्हें अगला मैच किसी किमत पर जीतना होगा। इस मैच ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे थे। पैट कमिंस अपने निजी कारणों की वजह से यह मैच नहीं खेल सके थे। टीम इंडिया के खिलफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी की काफी ज्यादा तारीफ की जा रही है। इस बीच अचानक से उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह कप्तानी छोड़ सकते हैं।
क्या बोले स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा कि यह पैट कमिंस की टीम है और वही इस सीरीज के आगे टीम की कमान संभालेंगे। उनके इस बयान के बाद से ऐसा लग रहा है कि अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच में पैट कमिंस एक बार फिर से टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। पैंट कमिंस दूसरे टेस्ट मैच के बाद अपनी मां की तबियत खराब हो जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया था।
भारत में कप्तानी को लेकर क्या बोले स्मिथ
स्मिथ ने इस मैच के बाद यह भी कहा कि वह भारत जैसे देश में कप्तानी करना पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां हर गेंद पर कुछ न कुछ होने की संभावना रहती है। जैसा शतरंज के खेल में होता है। स्मिथ ने कहा कि मेरा समय (कप्तानी का) पूरा हुआ। यह अब पैडी (पैट कमिंस) की टीम है। मुझे खुशी है कि मैंने इस सप्ताह उन परिस्थितियों में बागडोर संभाली जब कमिंस यहां नहीं हैं। भारत दुनिया का वह हिस्सा है जहां मैं कप्तानी करना पसंद करता हूं। यह शतरंज के खेल की तरह है, हर गेंद के कुछ मायने होते है। आपको एक कदम आगे का सोचना होगा। यह कप्तानी के लिए दुनिया में मेरा पसंदीदा जगह है।
टीम इंडिया के लिए अगला टेस्ट अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह टेस्ट मैच बेहद अहम है। WTC के फाइनल में जाने के लिए भारत को किसी भी कीमत पर यह मैच अपने नाम करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का तीसरा मैच जीतकर WTC के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यानी अगर टीम इंडिया अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार देती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही बीच WTC फाइनल खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
-
WPL 2023 के पहले मैच में ऐसी बनाएं Dream 11 टीम, जानें किन खिलाड़ियों को दें मौका
-
ICC Rankings : अहमदाबाद टेस्ट जीतकर भी टीम इंडिया का सपना रह जाएगा अधूरा!