A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: स्टार खिलाड़ी नर्वस 9,990s का शिकार, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा

IND vs AUS: स्टार खिलाड़ी नर्वस 9,990s का शिकार, टेस्ट के 148 साल के इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच में दूसरे दिन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच में दूसरा दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। पहले दिन 185 रनों पर सिमटने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ढेर कर दिया। इस तरह टीम इंडिया को 4 रनों की बढ़त मिल गई। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करने के बाद टीम इंडिया ने तेज आगाज किया लेकिन विकेट नहीं बचा सके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 141 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। स्कॉट बोलैंड ने पहली पारी की तरह भारत की दूसरी पारी में भी गेंद से कहर बरपाया और 4 विकेट अपनी झोली में कर लिए। सिडनी टेस्ट में बोलैंड अब तक 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

स्मिथ इतिहास रचने से चूके

अब बात उस अनोखे रिकॉर्ड की जो दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान देखने को मिला। पहले दिन 9 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन बुमराह ने दूसरा झटका दे दिया। बुमराह ने लाबुशेन को 2 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सैम कोंस्टास (23) और फिर ट्रेविस हेड (4) को चलता किया। दूसरे दिन पहले सेशन में जल्दी-जल्दी 3 विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर लड़खड़ा गया और फिर क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ ने डेब्यूटेंट ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया। दोनों के बीच 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी थी लेकिन फिर लंच से ठीक पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने स्टीव स्मिथ को आउट करते हुए मेजबान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ 5 रन और बना लेते तो आज नया इतिहास रच देते।

स्मिथ की अनोखे क्लब में एंट्री

दरअसल, सिडनी टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ को टेस्ट में अपने 10 हजार रन पूरे करने के लिए 38 रनों की दरकार थी लेकिन वह इस आंकड़े के करीब पहुंचकर आउट हो गए। स्मिथ 5 रन से चूक गए। इस तरह उनका नाम एक अनोखे क्लब में शामिल हो गया। स्मिथ नर्वस 9,990s का शिकार बने। इस क्लब में इससे पहले सिर्फ 3 बल्लेबाजों का नाम ही शुमार था और अब स्मिथ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। स्मिथ ने 114 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 9995 रन बनाए हैं और अब उनके पास सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में इतिहास रचने का गोल्डन चांस होगा। 

नर्वस 9,990s का शिकार होने वाले बल्लेबाज

  • ब्रायन लारा
  • महेला जयवर्धने
  • कुमार संगकारा
  • स्टीव स्मिथ

Latest Cricket News