WTC फाइनल में जाने के लिए श्रीलंका ने भारत दे डाली कड़ी चुनौती, अब करना होगा ये काम
WTC के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा। इसी बीच भारत की मुश्किले बढ़ गई हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया है। टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी ज्यादा अहम है। भारत को WTC के फाइनल में डायरेक्ट एंट्री पाने के लिए किसी भी कीमत पर यह मुकाबला जीतना होगा। वरना उन्हें श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के रिजल्ट का इंतजार करना पड़ेगा। श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड को यह सीरीज 2-0 से हार देती है और टीम इंडिया अपने चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार जाती है तो उन्हें WTC फाइनल की रेस से बाहर होना पड़ेगा। ऐसे में श्रीलंकाई टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
श्रीलंका ने भारत को दे डाली कड़ी चुनौती
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन श्रीलंकाई टीम ने अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया है। श्रीलंका ने खेल के पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना डाले। इसके साथ ही टीम इंडिया की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई है। इधर भारत में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाजों ने उन्हें मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया है। भारत को WTC के फाइनल में जाने के लिए इस मैच में वापसी करनी होगी।
श्रीलंका के इस बल्लेबाज ने किया कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान दिमुथ करुणारत्ना ने अर्धशतक लगाया। वहीं कुसल मेंडिस ने 87 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ऐंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और धनंजय डीसिल्वा ने भी इस मैच में सधी हुई पारी खेली। इन बल्लेबाजों की शानदार पारी के दमपर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 305 रन बना डाल। श्रीलंकाई टीम के पास इस सीरीज में कुछ शानदार गेंदबाज है जो अपने दमपर इस मैच में न्यूजीलैंड को परेशान कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
-
स्टीव स्मिथ तरसते रहे, लेकिन नहीं कर पाए ये काम; रवींद्र जडेजा बने सबसे बड़ा काल
-
IND vs AUS: इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से आगबबूला हुए फैंस, चौथे टेस्ट की शुरुआत में ही कर दी बड़ी गलती