A
Hindi News खेल क्रिकेट राहुल की खराब फॉर्म पर गांगुली की बड़ी चेतावनी, रन नहीं बनाओगे तो....

राहुल की खराब फॉर्म पर गांगुली की बड़ी चेतावनी, रन नहीं बनाओगे तो....

सौरव गांगुली ने केएल राहुल की खराब फॉर्म पर एक बड़ा बयान दिया है।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs AUS

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में उन्हें लेकर खूब आलोचना हो रही है। अब बीसीसीआई के पूर्व चीफ सौरव गांगुली ने उनकी फॉर्म पर एक बड़ा बयान दिया है। 

राहुल पर बोले गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि अपने काम से जुड़ी भारी उम्मीदों को देखते हुए लंबे समय तक खराब प्रदर्शन के कारण केएल राहुल के लिए तीखी आलोचना से बचना मुश्किल होगा, विशेषकर जब पूर्व क्रिकेटरों ने उच्च मानक स्थापित किए हों। उपकप्तानी से हटाए गए राहुल अपनी पिछली 10 टेस्ट पारियों में 25 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 47 टेस्ट में 35 से कम के औसत से रन बनाए हैं तो उनकी क्षमता की वास्तविक झलक पेश नहीं करता। 

रन नहीं बनाएंगे तो...

गांगुली ने पीटीआई से कहा कि जब आप भारत में रन नहीं बनाते हैं तो निश्चित रूप से आपकी आलोचना होगी। राहुल अकेले नहीं हैं। अतीत में भी कई खिलाड़ियों को इस स्थिति का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेलने वाले गांगुली ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों पर बहुत दबाव होता है और उन पर बहुत ध्यान दिया जाता है। टीम प्रबंधन को लगता है कि वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। अंत में महत्वपूर्ण यह है कि कोच और कप्तान क्या सोचते हैं।’’ 

खोजने होंगे रन बनाने के तरीके

सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘जब आप कुछ समय के लिए असफल होते हैं तो बेशक आलोचना होगी। मुझे यकीन है कि राहुल में क्षमता है और मुझे यकीन है कि जब उन्हें अधिक अवसर मिलेंगे तो उन्हें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे।’’ राहुल की समस्या तकनीकी है या मानसिक? यह पूछने जाने पर गांगुली ने कहा कि ‘‘दोनों।’’ 

Latest Cricket News