IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, ODI सीरीज से बाहर होगा यह खिलाड़ी! IPL पर भी सस्पेंस
IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। उससे पहले एक बड़ा झटका टीम को लग सकता है।
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर पहुंच गई है। वहीं 17 मार्च से कंगारू टीम के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के एक अहम बल्लेबाज की इंजरी की खबर सामने आई है और खास बात यह है कि वह अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट की प्लेइंग 11 का भी हिस्सा हैं। अब जो जानकारी रिपोर्ट्स के हवाल से आ रही है, उसके मुताबिक यह धाकड़ बल्लेबाज आगामी वनडे सीरीज से तो बाहर हो ही सकता है, वहीं 31 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर भी सस्पेंस बन गया है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की जिन्हें अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद वह भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके और उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया। बीसीसीआई की तरफ से बयान में रविवार को बताया गया था कि, अय्यर को स्कैन के लिए भेजा गया है और मेडिकल टीम की देखरेख में उन्हें रखा गया है। लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि अय्यर की स्कैन रिपोर्ट सही नहीं रही है। अब उन्हें स्पेशलिस्ट को दिखाया जाएगा जिसके बाद कई और टेस्ट भी किए जाएंगे। इस जानकारी से उनके वनडे सीरीज खेलने पर जहां खतरे की तलवार लटक रही है। वहीं आगामी आईपीएल को लेकर भी सस्पेंस बन गया है।
सेलेक्टर्स को दी गई जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के नेशनल सेलेक्टर्स को भी अय्यर की ताजा स्थिति की जानकारी दी गई है। अब देखना होगा कि आगामी वनडे सीरीज को लेकर सेलेक्शन कमेटी क्या फैसला लेती है। वह अय्यर के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हैं या फिर उनके फिट होने का इंतजार, यह अभी कहना मुश्किल है। आपको बता दें कि तीसरे दिन के खेल के बाद अय्यर नॉकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उनकी पीठ में दर्द हुआ और वह असहज नजर आए। स्कैन के बाद यह एक सीरियस समस्या बनकर सामने आ रही है।
पहले भी चोटिल थे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंजरी के बाद लौटे थे। नागपुर टेस्ट में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। फिर दिल्ली टेस्ट में उनकी वापसी हुई है। वहां और उसके बाद इंदौर में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में वह पीठ की समस्या के कारण बल्लेबाजी करने ही नहीं उतर पाए। जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी इंजरी के कारण अय्यर टीम से बाहर थे।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
(पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या करेंगे कप्तानी)