A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : रोहित शर्मा का बल्ला उगल रहा आग, अब इंदौर में बरसेंगे रन

IND vs AUS : रोहित शर्मा का बल्ला उगल रहा आग, अब इंदौर में बरसेंगे रन

IND vs AUS : इंदौर में एक बार फिर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में उतरने की तैयारी में जुटी हुई है। ये मैच एक मार्च से शुरू होगा।

Rohit Sharma Test- India TV Hindi Image Source : GETTY Rohit Sharma

IND vs AUS indore Test Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से इंदौर में होने जा रहा है। सीरीज में पहले टीम इंडिया ने नागपुर में जीत दर्ज की और उसके बाद दिल्ली भी फतेह किया। अब इंदौर की बारी है। इस बीच सभी की नजर इंदौर में कप्तान रोहित शर्मा पर रहने वाली है, जो पिछले करीब दो साल से टेस्ट क्रिकेट में खूब रन बना रहे हैं। लेकिन आपको ये भी जानना चाहिए कि इंदौर में रोहित शर्मा के आंकड़े आखिर हैं कैसे। लेकिन इतना तो पक्का है कि रोहित शर्मा इस वक्त रनों के भूखे हैं और पहले दो मैच में जिस तरह की बल्लेबाजी हुई है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि वे बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। 

Image Source : ptiRohit Sharma and Team India

रोहित शर्मा ने इंदौर में खेले हैं दो ही टेस्ट मैच 
रोहित शर्मा के ​हालिया आंकड़े देखें तो वे काफी शानदार हैं। साल 2021 से लेकर अब तक उन्होंने 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1179 रन निकले हैं। उनका औसत 47 से ज्यादा का है। खास बात ये है कि उन्होंने तीन शतक लगाने का काम किया है। अगर उन शतकों की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ 2021 की फरवरी में 161 रनों की पारी आई थी। इसके बाद सितंबर में 127 रन इंग्लैंड के ही खिलाफ उनके बल्ले से निकले। अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी 120 रन की पारी खेली थी। ये शतक सीरीज के पहले ही मैच में आ गया था, लेकिन दूसरे मैच में उनका बल्ला उस तरह से नहीं चला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया ने मैच जीत लिया और सीरीज में बढ़त भी बना ली। 

Image Source : APRohit Sharma

बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार इंदौर में उतरेंगे रोहित शर्मा
अब जरा बात करते हैं इंदौर के होल्कर स्टेडियम की। वैसे तो तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन पता चला कि वहां का मैदान अभी टेस्ट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए आनन फानन में वेन्यू बदला गया और टेस्ट इंदौर की झोली में जाकर गिरा। रोहित शर्मा ने अभी तक यहां पर दो ही टेस्ट में बल्लेबाजी की है। पहली बार वे साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तब नाबाद 51 रन की पारी खेली और उसके बाद दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। इसके बाद साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने छह रन बनाए, यहां भी दूसरी पारी उन्हीं नहीं मिली। यानी कुल मिलाकर 57 रन आए हैं। लेकिन तब की बात दूसरी थी और अब बात अलग है। रोहित शर्मा हर संभव कोशिश करेंगे ​कि वे अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया की जीत की इबारत लिखें और सीरीज पर कब्जा करें। देखना होगा कि इस मैच में वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। क्योंकि बतौर टेस्ट कप्तान उनके लिए पहला मैच होगा। इससे पहले वे खिलाड़ी थे, लेकिन अब कप्तानी भी करते हुए दिखेंगे। 

Latest Cricket News