A
Hindi News खेल क्रिकेट स्टीव स्मिथ का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज, नया कीर्तिमान बना, पुराना चकनाचूर

स्टीव स्मिथ का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज, नया कीर्तिमान बना, पुराना चकनाचूर

IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में कंगारू टीम पहली पारी में केवल 177 रन ही बना सकी और आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए, जिसका स्कोर 49 रहा।

Ravindra Jadeja vs Steve Smith - India TV Hindi Image Source : GETTY Ravindra Jadeja vs Steve Smith

IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट नागपुर में शुरू हो गया है। मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले टॉस हार गए हों, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खास तौर पर सभी को इंतजार था टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का, जो करीब पांच महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। रवींद्र जडेजा भले लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें देखकर जरा सा भी लगा नहीं कि वे इतने दिन तक ​क्रिकेट से दूर रहे हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 177 रनों पर ही समेट दी, इसमें बहुत बड़ा योगदान रवींद्र जडेजा का रहा, जिन्होंने दस में से पांच विकेट अपने नाम किए। इस बीच पांच विकेट की बात तो ठीक है, लेकिन रवींद्र जडेजा ने एक और नया कीर्तिमान रचने का काम किया है। अ​ब वे स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दुनिया के गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले वे दो बार स्मिथ को आउट कर चुके हैं। दो बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले खिलाड़ी तो बहुत से हैं, लेकिन तीन बार पहली दफा हुआ है। 

स्टीव स्मिथ करते दिखे संघर्ष, केवल 37 रन ही बना पाए 
रवींद्र जडेजा और स्टीव स्मिथ का अब तक 13 पारियों में आमना सामना हुआ है। इसमें से तीन बार रवींद्र जडेजा ने उनका शिकार किया है। स्टीव स्मिथ को दो बार आउट करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें भारत के ही भुवनेश्वर कुमार का नाम आता है। जिन्होंने छह पारियों में उन्हें दो बार आउट किया है। श्रीलंका के रंगना हेरात भी छह पारियों में उन्हें दो बार आउट कर चुके हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने 36 पारियों में दो बार आउट करने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी उन्हें 40 पारियों में दो बार आउट किया है, लेकिन अब रवींद्र जडेजा इस मामले में नंबर एक हो गए हैं। खास बात ये भी है कि स्टीव स्मिथ भारत आने के बाद रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का सामना करने की तैयारी करते रहे। इसके लिए उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का ही सहारा लिया, लेकिन शायद रवींद्र जडेजा के लिए तैयारी करना भूल गए और अब उन्हीं का शिकार बने। स्मिथ इस मैच में 107 गेंदों पर केवल 37 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने सात चौके लगाए।

अश्विन की तैयारी करते रहे, लेकिन जडेजा को भूल गए स्टीव स्मिथ 
रवींद्र जडेजा की बात करें तो वे एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन बीच टूर्नामेंट में वे चोटिल हो गए और इसके बाद उन्हें वापस भारत आना पड़ा। जब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई के सेलेक्टर्स की ओर से किया गया तो रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया गया, लेकिन एक शर्त लगाई गई थी कि अगर वे पूरी तरह से फिट होंगे, तभी खेलेंगे, नहीं तो बाहर ही बैठेंगे। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने रणजी में अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेला और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद ही उनकी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो पाई। आज के मैच में रवींद्र जडेजा ने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और टोड मर्फी को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि अभी रवींद्र जडेजा की परीक्षा दूसरी पारी में भी होनी है, जब पिच और भी ज्यादा स्पिनर्स की मददगार हो जाएगी, वहीं उन्हें बल्लेबाजी में भी अपने हाथ दिखाने हैं। इस बीच रवींद्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक ऑलराउंडर बने हुए हैं, इस मैच में प्रदर्शन के बाद उनकी रेटिंग में और भी सुधार होगा। देखना होगा कि आगे वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

Latest Cricket News