INS vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। भारत की इस मैच में हुई हार के बाद कई लोगों ने भारतीय टीम की आलोचना करनी शुरू कर दी। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान भारतीय फील्डिंग को लेकर बड़ी बात कह दी है।
क्या बोले रवी शास्त्री?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की फील्डिंग ने काफी ज्यादा निराश किया। भारत ने इस मैच में 4 कैच छोड़े। रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान भारतीय फिल्डरों की फील्डिंग को देखते हुए कहा कि 'अगर हम पिछले कुछ सालों में टॉप की टीमों पर नजर डालें तो सभी टीमों में युवा और अनुभवी खिलाड़ी दोनों हैं। लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम युवा नही हैं और इसलिए टीम खराब फील्डिंग कर रही है।'
टीम को खली जडेजा की कमी
रवि शास्त्री ने कहा कि, 'अगर आप पिछले पांच-छह सालों को देखें, तो मुझे लगता है कि फील्डिंग के मामले में यह टीम किसी भी टॉप कि टीम से मेल नहीं खाती है और यह बड़े टूर्नामेंटों में यह टीम के लिए बुरी बात है।' उन्होंने आगे कहा कि 'टीम में एक्स फैक्टर की कमी है। टीम को फील्डिंग में रविंद्र जडेजा की कमी खली है।'
विश्व कप की तैयारियों पर उठे सवाल
इस मैच में फील्डिंग के अलावा भारतीय टीम के गेदबाजी में भी काफी ज्यादा निराश किया है। अक्षर पटेल के अलावा टीम के सभी गेंदबाजों की इकॉनामी 11 से ज्यादा कि रही। भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से डेथ ओवर में महंगे साबित हुए। टीम के ऐसे प्रदर्शन से टी20 विश्व कप की तैयारियों पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। टी20 विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनो का वक्त रह गया है। ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा को टीम की इन कमियों पर विचार करने की जरूरत है।
यह भी पढ़े:
IND vs AUS : अभिषेक मनु सिंघवी का बड़ा बयान, बोले- उमरान मलिक को वापस लाओ
IND vs AUS: मैथ्यू वेड ने भारतीय गेंदबाजों का बनाया मजाक, कहा- भारत में आप यॉर्कर पर भी रन बना सकते हो
IND vs AUS: मैथ्यू वेड को खूब रास आती है टीम इंडिया, देखिए अब तक के आंकड़े
Latest Cricket News