IND vs AUS PM XI: टीम इंडिया ने जीता पिंक बॉल मैच, ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
IND vs AUS PM XI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI की टीम को प्रैक्टिस मैच में हरा दिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया है।
IND vs AUS PM XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था। इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे चल रही है। अगला मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है। यह मैच डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयारी कर रही है। पिंक बॉल टेस्ट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिनों का प्रैक्टिस मैच खेला। जहां भारतीय टीम ने मिनिस्टर XI को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता।
कैसा रहा मैच का हाल
भारत बनाम मिनिस्टर XI के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था। जिसके कारण दूसरे दिन कुछ नए नियमों के साथ मुकाबला खेला गया। जहां दोनों टीमों को 46-46 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जो भी टीम सबसे ज्यादा रन बनाती उसे जीत मिल जाती। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद प्राइम मिनिस्टर XI की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी। उनकी टीम 43.2 ओवर में 240 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। टीम इंडिया ने पूरे 46 ओवर तक बल्लेबाजी की और उन्होंने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए। भारत का स्कोर ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा था। जिसके कारण टीम इंडिया को इस मुकाबले का विनर घोषित कर दिया गया। भारत ने इसी के साथ मैच के बाद ट्रॉफी अपने भी जीत लिया। टीम इंडिया 06 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी।
ये खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
टीम इंडिया की जीत में दो खिलाड़ियों का काफी अहम रोल रहा। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल और हर्षित राणा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में काफी कमाल का प्रदर्शन किया। मैच की पहली पारी में हर्षित राणा की गेंदबाजी काफी कमाल की थी। राणा ने मैच की पहली पारी में 6 ओवर में 44 रन देकर 4 अगम विकेट झटके। इसके बाद मैच की दूसरी पारी में शुभमन ने मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। गिल ने इस मैच में 62 गेंदों पर 50 रन बनाए। दूसरी ओर जायसवाल ने भी 45 रनों की पारी खेली। इन खिलाड़ियों के 06 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में काफी उम्मीदें होंगी।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही हुए फेल, पहले मैच में ही फैंस को किया निराश