A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS PM XI: बारिश बनी सबसे बड़ी विलेन, बिना एक भी गेंद फेंके दिन का खेल धुला

IND vs AUS PM XI: बारिश बनी सबसे बड़ी विलेन, बिना एक भी गेंद फेंके दिन का खेल धुला

IND vs AUS XI: ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारतीय टीम के बीच प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया है और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

Rohit Sharma, Australia PM Anthony Albanese and PM XI captain Jack Edwards - India TV Hindi Image Source : TWITTER Rohit Sharma, Australia PM Anthony Albanese and PM XI captain Jack Edwards

IND vs AUS PM XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेलेगी, लेकिन इस मैच में बारिश बड़ी विलेन साबित हुई है। पहले दिन बारिश होती रही। इसी वजह से टॉस तक नहीं हो पाया और बिना एक भी गेंद फेंके दिन का खेल खत्म हो गया है। अब दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर्स का मैच होगा। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

Latest Cricket News

Live updates : IND vs AUS PM XI Live Score

  • 1:19 PM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश की वजह से धुला पहले दिन का खेल

    भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के बीच प्रैक्टिस मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया है और बारिश की वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो सका। 

  • 12:00 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अंपायर्स करेंगे निरीक्षण

    बारिश की वजह से ग्राउंड गीला हो गया है और अब अंपायर्स एक बजे ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे। 

  • 11:33 AM (IST) Posted by Govind Singh

    अभी हो रही है बारिश

    कैनबरा में अभी भी बारिश हो रही है और मैच होने की संभावनाएं बहुत ही कम बची हुई हैं। 

  • 10:36 AM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश बनी विलेन

    भारतीय टीम 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। उससे पहले ये प्रैक्टिस मैच होना बहुत ही जरूरी है। लेकिन बारिश टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है। बारिश के कारण ही अभी मैच में टॉस तक नहीं हो पाया है। 

  • 10:33 AM (IST) Posted by Govind Singh

    मैच का शुरू हो पाना मुश्किल

    मनुका ओवल के मैदान पर अभी भी बूदा बांदी हो रही है और मैदान पर कवर्स लगे हुए हैं, लेकिन आज मैच का शुरू हो पाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि ग्राउंड पूरी तरह से गीला है। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Govind Singh

    अभी भी हो रही है बारिश

    कैनबरा के मनुका ओवल में अभी भी बारिश हो रही है और जल्दी टॉस होने की कोई संभावना नहीं है।  

  • 9:03 AM (IST) Posted by Govind Singh

    पिच को ढका गया

    ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक कैनबरा में बारिश हो रही है। पिच पर अभी कवर्स ढके हुए हैं और ग्राउंड गीला नजर आ रहा है। 

  • 9:00 AM (IST) Posted by Govind Singh

    बारिश की वजह से टॉस में देरी

    कैनबरा के मनुका ओवल ग्राउंड में बारिश हो रही है। इसी वजह से टॉस नहीं हो पाया है और उसमें देरी हो रही है। 

  • 8:57 AM (IST) Posted by Govind Singh

    शुभमन गिल पर हैं निगाहें

    शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। लेकिन वह नेट सेशन में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। इससे उनकी दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ गई है। अब देखने बात बात ये होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेलेंगे या नहीं।