IND vs AUS PM XI: बारिश बनी सबसे बड़ी विलेन, बिना एक भी गेंद फेंके दिन का खेल धुला
IND vs AUS XI: ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन और भारतीय टीम के बीच प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया है और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
IND vs AUS PM XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेलेगी, लेकिन इस मैच में बारिश बड़ी विलेन साबित हुई है। पहले दिन बारिश होती रही। इसी वजह से टॉस तक नहीं हो पाया और बिना एक भी गेंद फेंके दिन का खेल खत्म हो गया है। अब दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर्स का मैच होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Live updates : IND vs AUS PM XI Live Score
- November 30, 2024 1:19 PM (IST) Posted by Govind Singh
बारिश की वजह से धुला पहले दिन का खेल
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI के बीच प्रैक्टिस मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धुल गया है और बारिश की वजह से मैच में टॉस तक नहीं हो सका।
- November 30, 2024 12:00 PM (IST) Posted by Govind Singh
अंपायर्स करेंगे निरीक्षण
बारिश की वजह से ग्राउंड गीला हो गया है और अब अंपायर्स एक बजे ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे।
- November 30, 2024 11:33 AM (IST) Posted by Govind Singh
अभी हो रही है बारिश
कैनबरा में अभी भी बारिश हो रही है और मैच होने की संभावनाएं बहुत ही कम बची हुई हैं।
- November 30, 2024 10:36 AM (IST) Posted by Govind Singh
बारिश बनी विलेन
भारतीय टीम 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना है। उससे पहले ये प्रैक्टिस मैच होना बहुत ही जरूरी है। लेकिन बारिश टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है। बारिश के कारण ही अभी मैच में टॉस तक नहीं हो पाया है।
- November 30, 2024 10:33 AM (IST) Posted by Govind Singh
मैच का शुरू हो पाना मुश्किल
मनुका ओवल के मैदान पर अभी भी बूदा बांदी हो रही है और मैदान पर कवर्स लगे हुए हैं, लेकिन आज मैच का शुरू हो पाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि ग्राउंड पूरी तरह से गीला है।
- November 30, 2024 10:00 AM (IST) Posted by Govind Singh
अभी भी हो रही है बारिश
कैनबरा के मनुका ओवल में अभी भी बारिश हो रही है और जल्दी टॉस होने की कोई संभावना नहीं है।
- November 30, 2024 9:03 AM (IST) Posted by Govind Singh
पिच को ढका गया
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक कैनबरा में बारिश हो रही है। पिच पर अभी कवर्स ढके हुए हैं और ग्राउंड गीला नजर आ रहा है।
- November 30, 2024 9:00 AM (IST) Posted by Govind Singh
बारिश की वजह से टॉस में देरी
कैनबरा के मनुका ओवल ग्राउंड में बारिश हो रही है। इसी वजह से टॉस नहीं हो पाया है और उसमें देरी हो रही है।
- November 30, 2024 8:57 AM (IST) Posted by Govind Singh
शुभमन गिल पर हैं निगाहें
शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। लेकिन वह नेट सेशन में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। इससे उनकी दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बढ़ गई है। अब देखने बात बात ये होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ खेलेंगे या नहीं।