IND vs AUS 2nd Test Day 3: एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से किया अपने नाम, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
IND vs AUS 2nd Test Day 3: भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे 10 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने अब इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर भी ला दिया।
IND vs AUS 2nd Test Day 3 Update: एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच में कंगारू टीम का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने तीसरे दिन ही इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 157 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 337 रनों का स्कोर बनाने के साथ 157 रनों की अहम बढ़त हासिल की। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों का दूसरी पारी में भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और सिर्फ 175 रन बनाकर पूरी टीम सिमट गई जिससे ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले की चौथी पारी में सिर्फ 19 रनों का टारगेट मिला जिसे उन्होंने बिना किसी नुकसान के 3.2 ओवर्स में हासिल कर लिया।
यहां पर देखिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट मैच का स्कोर
Live updates : IND vs AUS 2nd Test Day 3 Live Score Update
- December 08, 2024 12:48 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan
किसानों से मांगे जा रहे पहचान पत्र
शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान ने कहा, 'पुलिस पहचान पत्र मांग रही है, लेकिन उन्हें गारंटी देनी चाहिए कि वे हमें दिल्ली जाने देंगे। उनका कहना है कि दिल्ली जाने की अनुमति नहीं है फिर हम पहचान पत्र क्यों दें? अगर वे हमें दिल्ली जाने देंगे तो हम पहचान पत्र देंगे।'
- December 08, 2024 11:16 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 1-1 से किया बराबर
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच को तीन दिनों के अंदर खत्म करने के साथ उसे 10 विकेट से अपने नाम किया है। टीम इंडिया की दूसरी पारी इस मुकाबले में सिर्फ 175 के स्कोर पर सिमट गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 19 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।
- December 08, 2024 11:04 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया ने 2 ओवर्स में बनाए 10 रन
एडिलेड टेस्ट मैच में 19 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 ओवर्स में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं।
- December 08, 2024 10:47 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम की दूसरी पारी हुई खत्म
एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम की दूसरी पारी 175 के स्कोर पर सिमट गई है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए 19 रनों का टारगेट मिला है। टीम इंडिया के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 42 रन नितीश रेड्डी के बल्ले से देखने को मिले। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में पैट कमिंस ने 5 जबकि स्कॉट बोलैंड ने 3 तो वहीं स्टार्क ने 2 विकेट हासिल किए।
- December 08, 2024 10:34 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
पैट कमिंस ने नितीश रेड्डी को भेजा पवेलियन
भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 9वां झटका नितीश रेड्डी के रूप में लगा है जो 42 रनों की पारी खेलने के बाद पैट कमिंस का शिकार बने। टीम इंडिया ने पारी की हार का संकट तो टाल दिया है लेकिन बढ़त सिर्फ 9 रनों की है।
- December 08, 2024 10:30 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
भारतीय टीम ने हासिल की बढ़त
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में पारी की हार का संकट टाल दिया है, जिसमें उन्होंने 35 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए थे और अब भारत के पास तीन रनों की बढ़त हासिल है।
- December 08, 2024 10:24 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
टीम इंडिया ने गंवाया 8वां विकेट
भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में 153 के स्कोर पर 8वां विकेट हर्षित राणा के रूप में गंवा दिया है, जिसमें वह बिना खाता खोले पैट कमिंस का शिकार बने। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया की बढ़त से 4 रन पीछे है।
- December 08, 2024 10:01 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
अश्विन को कमिंस ने भेजा पवेलियन
एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम को दूसरी पारी में 7वां झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा है जो पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में 7 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम इंडिया अभी भी बढ़त से 9 रन पीछे है।
- December 08, 2024 9:52 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 140 रन
भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान 140 रन बना लिए हैं। नितीश 23 और अश्विन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया की बढ़त से 17 रन पीछे है।
- December 08, 2024 9:37 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऋषभ पंत को मिचेल स्टार्क ने भेजा पवेलियन
भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ ही पहले ही ओवर में बड़ा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा है जो 28 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। टीम इंडिया ने 128 के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवाया है।
- December 08, 2024 9:30 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
पंत और नितीश मैदान पर उतरे बल्लेबाजी करने
एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो गई है, जिसमें ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे हैं। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं, जिसमें वह अभी भी बढ़त से 29 रन पीछे हैं।
- December 08, 2024 8:40 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
एडिलेड में मौसम पूरी तरह से साफ
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन के मौसम को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह साफ है और अच्छी धूप भी निकली हुई है। ऐसे में पहले सेशन में ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी के पास बेहतर बल्लेबाजी करने का मौका होगा।
- December 08, 2024 8:38 AM (IST) Posted by Abhishek Pandey
ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 29 रनों की बढ़त
एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 337 रनों के स्कोर पर जाकर सिमटी जिससे उन्हें भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले 157 रनों की बढ़त हासिल की। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 128 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 29 रनों की बढ़त है।