A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान, 519 दिन बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान, 519 दिन बाद हुई इस प्लेयर की वापसी

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में एकतरफा हार का सामना करने के बाद अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक बदलाव किया गया है।

Australia Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत के खिलाफ एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान।

IND vs AUS Pink Ball Test: एडिलेड ओवल के मैदान पर 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को लेकर सभी की नजरें मेजबान टीम के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं, जिनको इस सीरीज के पहले मुकाबले में 295 रनों से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश एडिलेड टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर लाने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट मैच में हार के बाद एडिलेड टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव का ऐलान किया है।

कप्तान पैट कमिंस ने स्कॉट बोलैंड की वापसी की कंफर्म

पर्थ टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके सबसे अहम तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से एडिलेड टेस्ट से पहले बाहर हो गए। अब उनकी जगह पर दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कंफर्म किया है कि स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। इस बदलाव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में और कोई चेंज नहीं हुआ है। स्कॉट बोलैंड ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2023 में हुई एशेज सीरीज के दौरान खेला था, जिसके बाद अब उन्हें 519 दिनों के बाद एकबार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ अब तक 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं स्कॉट बोलैंड

स्कॉट बोलैंड को लेकर बात की जाए तो जहां उन्होंने अब तक अपने करियर में सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेले हैं, तो इसमें से उन्हें 2 भारतीय टीम के खिलाफ खेलने को मिले हैं। इस दौरान बोलैंड ने 27.80 के औसत से 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पहली बार बोलैंड अपने घर पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। बोलैंड के अभी तक के करियर को लेकर बात की जाए तो वह 10 मैचों में 20.34 के औसत से 35 विकेट हासिल किए हैं जिसमें सिर्फ एक बार वह पारी में 5 विकेट हासिल करने में कामयाब होंगे।

भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

ये भी पढ़ें

ICC ने इन 2 प्लेयर्स पर लिया बड़ा एक्शन, मैच फीस पर लगाया भारी जुर्माना, खाते में डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ा

IND vs PAK: पाकिस्तान को फाइनल में रौंद भारत लगातार तीसरी बार बना जूनियर एशिया कप का चैंपियन

Latest Cricket News