WTC Final में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से कितने और मैच जीतने होंगे
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में फिर से पहले नंबर पर पहुंच गई है। अब उसके फाइनल में जाने की संभावना फिर से प्रबल हो गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी अब पहले नंबर पर जा पहुंची है। सीरीज का पहला ही मैच जीतने के बाद भारतीय टीम इस वक्त काफी आगे निकल गई है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। इतना ही नहीं, एक बार फिर से टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाने की प्रबल दावेदार हो गई है। हालांकि आगे की राह अभी भी काफी मुश्किल है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिर टॉप पर पहुंची
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले नंबर पर थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों मिली तीन लगातार मैचों की हार के बाद अब टीम को दूसरे नंबर पर जाना पड़ा था। इसके बाद भारत के पास फिर से टॉप पर जाने का एक ही रास्ता था कि पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराए। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने ठीक ऐसा ही किया। ये जीत इसलिए और भी खास हो जाती है कि भारतीय टीम रोहित शर्मा, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी के बगैर खेल रही थी। अब चलिए जरा समझते हैं कि टीम इंडिया का पीसीटी अब कितना हो गया है और अगर टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाना है तो उसे यहां से क्या करना होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी
इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम 61.11 पीसीटी के साथ फिर से नंबर वन बन गई है। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसे नुकसान हुआ है। उसका पीसीटी इस मैच को हराने के बाद अब 57.69 हो गया है। हालांकि अभी भी टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट अब बढ़ गया है। अगर टीम यहां से एक और मैच हारी तो फिर उसे दूसरे नंबर से भी नीचे जाना पड़ सकता है।
भारत को चार में से तीन और मैच जीतने होंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कुल 5 मुकाबले खेले जाने हैं। भारत ने पहला मुकाबला जीत लिया है। अगर अब यहां से टीम इंडिया तीन और मैच जीत जाती है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म होता है तो भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर टीम इंडिया एक मैच हारती है और तीन मैच जीत जाती है तो भी उसके फाइनल में जाने की संभावना रहेगी, लेकिन बाकी टीमें कैसा प्रदर्शन अपने अपने टेस्ट में दिखाती हैं, काफी कुछ उस निर्भर रहेगा। भारतीय टीम यहां से अपने बचे हुए चार में से अगर दो मैच गवां देती है तो फिर उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो जाएगी, जिसे ना के बराबर ही माना जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने तोड़े कई रिकॉर्ड, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप