IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से शानदार जीत हासिल की। अब नजरें 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज पर हैं। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया। वहीं टीम में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम ही नहीं है जिसे भारत की ओर से सिर्फ एक ही मुकाबला खेलने को मिला।
सिर्फ एक मैच के बाद टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के बारे में। कुलदीप को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कमाल के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह मिली थी। कुलदीप ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मुकाबला खेला था। उस मैच में उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे। लेकिन अगली ही बार से उनको प्लेइंग 11 में तो क्या खिलाड़ियों के स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया।
तेज गेंदबाजी लाइन अप में नाम नहीं
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले सेलेक्टर्स के ऊपर एक अच्छा तेज गेंदबाजी लाइन अप तैयार करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और जयदेव उनादकट को टीम में मौका दिया गया है। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में एक अच्छा लाइन अप बनाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन टीम में कुलदीप सेन को जगह नहीं दी गई।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर ,सूर्यकुमार यादव।
Latest Cricket News