IND vs AUS: चेन्नई में मौसम का मिजाज सही नहीं, जानें कितनी है बारिश की संभावना
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ODI वर्ल्ड कप का मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह पहला मैच है। इस मैच का आयोजन चेन्नई में किया जाना है।
वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। टीम इंडिया अपना पहला मैच आज यानी कि रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत, अच्छा शुरुआत करना चाह रही होगी। दोनों टीमें पिछले कुछ समय में काफी अच्छे फॉर्म में नजर आई हैं। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इस बीच चेन्नई का मौसम टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच में विलेन साबित हो सकता है। दरअसल मैच वाले दिन चेन्नई के मौसम का मिजाज सही नहीं है। आइए इस मैच के शुरू होने से पहले
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले से पहले चेन्नई के मौसम पर एक नजर डालें तो, एक दिन पहले शनिवार को चेन्नई के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखी गई। पिछले एक सप्ताह से वहां बारिश का प्रभाव देखने को मिला है और नियमित अंतराल पर बारिश हो रही है। हालांकि, रविवार के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश से प्रभावित होने की संभावना थोड़ी कम है। रविवार को मौसम काफी हद तक साफ रहने और तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के शुरुआत में थोड़ी बहुत बारिश देखने को मिल सकती है। जिसके कारण उमस की उम्मीद है, रविवार को दोपहर में बारिश की भी 40 से 50 प्रतिशत संभावना है।
दोनों टीमों के बीच कैसा रहा है हालिया रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में अक्सर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप से ठीक पहले वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 जीता था। हालांकि चेन्नई में दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों के आंकड़े पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 5-1 से आगे है। ऐसे में आज होने वाले मैच में टीम इंडिया को संभल के रहने की जरूरत है।
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क
यह भी पढ़ें
रोहित ने कर दिया एकदम साफ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन अप