IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सामने ये दो बड़े सवाल, कैसे हल निकालेंगे रोहित शर्मा?
नागपुर टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने दो बड़े सवाल हैं।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर 2023 का आगाज होने जा रहा है। नागपुर में चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने इस मैच से पहले दो ऐसे सवाल हैं जिनका हल निकालना उनके लिए चिंता का सबब बन गया होगा। वहीं टीम मैनेजमेंट भी इन दो सवालों के पेंच में फंसा है। आप भी निश्चित ही जानना चाह रहे होंगे कि आखिर वो दो सवाल क्या हैं? उसके लिए आपको इस खबर को आगे तक पढ़ना होगा।
भारतीय टीम के मौजूदा स्क्वॉड में रोहित शर्मा के डिप्टी के तौर पर केएल राहुल मौजूद हैं। उपकप्तान राहुल अमूमन ओपनिंग करते दिखते हैं। लेकिन अब सबसे बड़ी दुविधा यह है कि इन फॉर्म शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं। गिल ने पिछले एक महीने में ओपनिंग करते हुए तीनों फॉर्मेट में जिस तरह धूम मचाई है उसे टीम मैनेजमेंट बिना छेड़छाड़ के जारी रखना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश सीरीज में गिल और राहुल ओपनिंग कर रहे थे। अब रोहित आ गए हैं तो रोहित का तो ओपनिंग करना तय है, उनका पार्टनर कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है?
रोहित-गिल या रोहित-राहुल, क्या होगी ओपनिंग जोड़ी?
ओपनिंग जोड़ी को लेकर सबसे बड़ा सवाल इस समय बना हुआ है। हालांकि, प्रैक्टिस सेशन में रोहित और गिल साथ में बल्लेबाजी करते दिखे। वहीं राहुल को विराट और पुजारा के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट चोटिल श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में शायद केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल के पास अनुभव है मध्यक्रम का लेकिन शुभमन गिल इस मामले में अनुभवहीन हैं। उन्हें ज्यादातार ओपनिंग करते ही देखा गया है। इसलिए यह एक अच्छा मूव और इस सबसे बड़ा सवाल का सरल और आसान जवाब भी हो सकता है।
स्पिन तिकड़ी पर भी फंसा पेंच?
आपको बता दें कि शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव टीम का हिस्सा हैं। नागपुर टेस्ट में तीन स्पिनरों का तो लगभग खेलना तय माना जा रहा है। लेकिन कौन से तीन स्पिनरों को टीम में जगह मिलेगी यह देखने वाली बात होगी। जडेजा और अश्विन का तो अनुभव के चलते हम खेलना तय मान सकते हैं। पर सवाल फंस रहा है अक्षर पटेल या फिर कुलदीप यादव? इनमें से किसी एक को ही टीम में जगह मिलेगी। वहीं पेसर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के टीम में शामिल होने की पूरी उम्मीदें हैं।
यह दो ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब कप्तान रोहित शर्मा जरूर ढूंढना चाहेंगे। नागपुर में देखना होगा कि टीम इंडिया किस प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी। वहीं इन सबसे परे पिच का मिजाज भी इस सवाल के जवाब पर निर्भर करेगा। क्रिकेट पंडितों का इसको लेकर अलग-अलग विचार है। किसी का मानना है कि सपाट पिच पर कुलदीप अच्छा विकल्प हो सकते हैं और दूसरे दिन से उछाल लेने व टर्न लेने वाली पिच पर अक्षर पटेल बेहतर विकल्प होंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अक्षर पटेल जडेजा और अश्विन के साथ ज्यादा अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।