IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने किया बड़ा खुलासा, जसप्रीत बुमराह को लेकर कही ये बात
IND vs AUS: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सिराज इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जीत चुकी टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नजरिए से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम है। भारत को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो, उनके गेंदबाजों का कमाल करना जरूरी है। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच भी गेंदबाजी के दमपर जीता था। जहां जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने प्लान और जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
सिराज ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज धीरे-धीरे अपने पुराने फॉर्म में लौट रहे हैं। सिराज ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। जहां उन्होंने पांच विकेट झटके थे। सिराज ने पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले अपने एक बयान में कहा कि वह पिछले छह-सात महीनों से अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल रहा था। सिराज ने अपने बयान में आगे कहा कि उनके दिमाग में बार-बार ये बात आ रही थी सब कुछ सही होने के बाद भी उन्हें विकेट क्यों नहीं मिल रहा है। जिसके चक्कर में उन्होंने कई नया करने की कोशिश की। जिसके कारण वह कई बार अपना लाइन और लेंथ मिस कर गए।
बुमराह से लेते हैं सलाह
सिराज ने आगे कहा कि इतना सब होने के बाद उन्होंने घर पर बैठ कर सोचा कि क्यों उनके साथ ऐसा हो रहा है। फिर उन्होंने फैसला लिया कि वह जितना अपनी गेंदबाजी का आनंद लेंगे उन्हें उतने ही विकेट मिलेंगे। जिसके कारण अब उन्हें विकेट भी मिल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार जसप्रीत बुमराह से बात करते रहते हैं। बुमराह ने भी उन्हें इस बात की सलाह दी है कि वह अपने लाइन-लेंथ के साथ कुछ भी बदलाव ना करे। उन्हें विकेट मिलते रहेंगे। इतना करने के बाद भी अगर उन्हें विकेट ना मिले तब वह उनसे आकर बात करें। बुमराह की मौजूदगी में सिराज काफी कुछ सीख रहे हैं। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 06 दिसंबर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ें
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट शतक के लिए तरस रहा भारतीय स्टार, क्या अब बदलेगी तस्वीर?
यशस्वी जायसवाल के पास जो रूट से आगे निकलने का मौका, करना होगा केवल ये काम