आखिरकार विराट के खिलाफ बाजी मार ले गया ये खिलाड़ी, करना पड़ा 13 साल का लंबा इंतजार
विराट कोहली के करियर में पहली बार कुछ ऐसा हुआ है जो आजतक कभी नहीं हुआ था। ऐसा कुछ सालों में पहली बार देखने को मिला है।
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारतीय टीम का ये फैसला सही रहा और ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेकिन इसके बाद एक छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने पहले 6 ओवरों में ही तीन विकेट खो दिए। आउट होने वाले बल्लेबाजों में एक नाम विराट कोहली का भी था।
विराट कोहली से जीता ये गेंदबाज
विराट कोहली पर मिचेल स्टार्क ने आखिरकार फतह पा ली है। स्टार्क ने पहले वनडे में विराट कोहली को आउट करके पवेलियन भेजा। स्टार्क जिन्होंने 2010 में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्हें विराट का विकेट अपने करियर में पहली बार मिल पाया। विराट पर जीत हासिल करने के लिए इस गेंदबाज को 13 साल का समय लग गया। अबतक विराट और स्टार्क कई सीरीज और कई आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के सामने आए हैं, लेकिन कभी उनको विराट का विकेट नहीं मिल पाया।
नहीं चला कई बल्लेबाजों का बल्ला
बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाज 189 रनों का पीछा करते हुए लगातार विकेट खोते रहे। सबसे पहले ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल कुछ देर तक टिके थे। लेकिन फिर वो भी 20 रन बनाकर आउट हो गए।
188 पर ऑस्ट्रेलिया ऑलआउट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे मैच की बात करे तो टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भारी लग रहा है। भारतीय टीम ने 188 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया हैं। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दिया और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए। मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने भी 2, वहीं हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक सफलता हाथ लगी।