A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट से क्रिकेट जगत में खड़ा हुआ हंगामा, दिग्गजों ने कही ये बात

IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट से क्रिकेट जगत में खड़ा हुआ हंगामा, दिग्गजों ने कही ये बात

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट काफी ज्यादा विवादों से भरा रहा है। इसे लेकर टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है।

KL Rahul- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB केएल राहुल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी जहां उनका शुरुआत बेहद खराब रही है। इसी बीच भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के विकेट से क्रिकेट जगत में नया बवाल छिड़ गया है। जिसके बाद दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है।

क्या है पूरा मामला

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल ओपन करने के लिए आए। दरअसल रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं, जिसके कारण केएल बतौर ओपनर खेल रहे हैं। टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज एक छोर से आउट हो रहे थे। मगर केएल राहुल टिक कर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इस मैच में 74 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। जहां उन्होंने तीन चौके भी जड़े। केएल राहुल के विकेट पर एक नजर डालें तो वह काफी ज्यादा विवादित रहा।

दिग्गजों ने किया रिएक्ट

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क 23वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए। इस ओवर की दूसरी गेंद को केएल राहुल ने डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नजदीक से गुजर गई। इस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील भी किया। मगर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया। जहां स्निकोमीटर पर उन्हें हलचल तो हुई, लेकिन कैमरा के एंगल से साफ नहीं हो पा रहा था कि गेंद बल्ले से लगी भी है या नहीं। थर्ड अंपायर ने फिर भी उन्हें आउट दे दिया। अब इस मुद्दे को लेकर आकाश चोपड़ा, वसीम जाफर, रॉबिन उथप्पा जैसे कई दिग्गज ने पोस्ट किया है।

यह भी पढ़ें

VIDEO: केएल राहुल के साथ हुई चीटिंग? थर्ड अंपायर के फैसले से पर्थ टेस्ट में मचा बवाल

इस दिन शुरू होगा IPL 2025, BCCI ने अगले तीन सीजन के लिए किया तारीखों का ऐलान

Latest Cricket News